प्रितमस ओला सड़क का लोकार्पण,विधानसभा उपाध्यक्ष ने दिखाई हरि झंडी।
😊 Please Share This News 😊
|
प्रितमस ओला सड़क का उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।
जावेद मोहम्मद
तीसा 6 दिसंबर *न्यूज़ टुडे हिमाचल* विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने वीरवार को प्रीत मास से ओहला तक 4 किलोमीटर लंबी मोटर योग्य सड़क का बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया इस सड़क निर्माण पर 2 करोड 46 लाख रुपयों की राशि खर्च गई है इस अवसर पर ओहला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण से हरतवास,ड्यूड,कैला, तेउडा आदि गांव के लगभग 2000 लोगों को इस सड़क मार्ग से सुविधा प्राप्त होगी उन्होंने कहा कि प्रितमास से ओहला तक सड़क मार्ग को पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 2 करोड 50 लाख की डीपीआर तैयार की जा रही है।उन्होंने कहा कि नरयास नाला से लुइडा और जुआरी से केला और बसूया भुनाली तक सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र डीपीआर तैयार की जाए। उन्होंने इस मौके पर लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है जरूरत इस बात की है कि लोग अपने निजी हितों से ऊपर उठकर सामने आए और अपने निजी भूमि को सड़क परियोजना के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के नाम गिफ्ट डीड के तौर पर करें उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुनाव में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक ठोस प्रक्रिया के तहत आरंभ की गई कार्य नीति का ही परिणाम है कि इस अल्प अवधि के दौरान ही चुराह विधानसभा क्षेत्र में 20 से अधिक संपर्क सड़कों व दो पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में विभिन्न संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य के लिए विभागीय औपचारिकताएं संपूर्ण कर ली है इन सड़कों का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि जल्द के साथ जोड़ा जाएगा ताकि पूरी घाटी सड़क नेटवर्क से और बेहतर तरीके से जुड़ जाएगी उन्होंने कहा कि चुराह घाटी के गांवों को सड़कों के नेटवर्क के साथ जोड़कर विकास और खुशहाली के नए रास्ते तय किए जा रहे हैं हंसराज ने कहां की तीसा से झा जा कोटी सड़क के सुधारी करण पर 8 करोड 40 लाख की राशि खर्च की जा रही है। इसी तरह चंबा तीसा की मुख्य मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण के काम पर 6 करोड 57 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है जबकि चांजू नाला पर 5 करोड 10लाख से नया डबल लेन पुल बनेगा गनेड और कुलवारा नाला पर नए पुल बनेंगे दोनों पुलों का निर्माण नाबार्ड के तहत किया जाएगा और इन पर दो करोड 27लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय पंचायत द्वारा रखी गई मांगों पर सहानुभूतिपूर्व विचार करते हुए कहां की शीघ्र ही ओहला के राजकीय माध्यमिक पाठशाला को हाई स्कूल का दर्जा प्रदान किया जाएगा और अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं आरंभ करने का प्रयास किया जाएगा क्षेत्र की पेयजल समस्या के संबंध में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए पीने के पानी की विशेष योजना तैयार की जा रही है जिससे इस क्षेत्र के पानी की समस्या शीघ्र हल हो जाएगी इससे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने जसौर गढ़ हाई स्कूल के छात्राओं को हीटर वितरित किए गए विधानसभा उपाध्यक्ष ने ओहला और हरतवास मैं लोगों की शिकायतें भी सुनी त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए की इनका समाधान शिविर किया जाए विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सेई कोठी के खेल मैदान को 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ताराचंद पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर व तसीलदार चुराह के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |