संपर्क मार्गों के निर्माण से चुराह घाटी के विकास को मिलेगी नई दिशा: हंसराज।
😊 Please Share This News 😊
|
सलांचा, दुद्रा, सकलोगा, फुलतवास के लोगो को मिलेगा जल्द सड़क सुविधा का लाभ।
जावेद मोहम्मद
चंबा 7 दिसंबर *न्यूज़ टुडे हिमाचल * चुराह सम्पर्क सड़कों का निर्माण चुराह घाटी के विकास को एक नई दिशा देगा और ये यहां की तरक्की व खुशहाली का आधार भी बनेगा। विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने ये बात आज भंजराडू से धार तक निर्मित सम्पर्क सड़क के शुभारम्भ मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने बताया कि ये सड़क आगे सलांचा, दुद्रा, सकलोगा, फुलतवास को तो फायदा पहुंचाएगी साथ ही इसे प्रसिद्घ गड़ासरू झील तक ले जाने को लेकर भी कार्ययोजना बनाई जा रही हैं ताकि घाटी के धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिल सके।
हंस राज ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं हैं लोग सहयोग के लिए आगे आएं। आज जो लोग सड़कों के निर्माण को अपनी निजी भूमि दे रहे हैं वे आने वाली पीढ़ियों की सुख -समृद्धि के लिए बहुत बड़ा उपकार भी कर रहे हैं। उन्होंने सड़क के लिए 10 लाख की राशि मुहैया करने की भी बात कही।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने फिर दोहराया कि घाटी के विकास का आधार सड़कें ही बनेंगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़कों की अहमियत को समझते हुए अपनी निजी जमीन सड़क निर्माण के लिए गिफ्ट डीड के तौर पर लोक निर्माण विभाग के नाम करवाएं। हंसराज ने बताया कि जुनास सड़क आगामी मार्च-अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगी । उन्होंने कहा कि मनसा सड़क की आधारशिला भी जल्द रखी जाएगी।
इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष देवकी देवी , उपाध्यक्ष बोधराज, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, भंजराडू पंचायत प्रधान कृष्णा महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पुरी,तहसीलदार एसएस पठानिया, व अन्य पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
बोंदेड़ी , मंगली और जुनास के लोगों को मिलेगा सड़क मार्ग का एक बेहतर विकल्प
जावेद मोहम्मद
विधानसभा उपाध्यक्ष ने तरेला नाला पुराना पुल से पावर हाउस तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि बैकवर्ड एरिया सब प्लान के तहत निर्मित होने वाली ये 740 मीटर सड़क 21 लाख रुपए की लागत से तैयार होगी। उन्होंने बताया कि तरेला नाला पर निजी क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी के जरिए वाहन योग्य पुल का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि पुल निर्माण के लिए और धन की आवश्यकता रहेगी तो उसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संपर्क सड़क और पुल का निर्माण हो जाने के बाद क्षेत्र के किसानों और बागवानों को विशेष तौर से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपात समय में मेडिकल सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा भी क्षेत्र के बाशिंदों को बोंदेड़ी तक उपलब्ध रहेगी।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने फिर दोहराया कि घाटी के विकास का आधार सड़कें ही बनेंगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़कों की अहमियत को समझते हुए अपनी निजी जमीन सड़क निर्माण के लिए गिफ्ट डीड के तौर पर लोक निर्माण विभाग के नाम करवाएं। हंसराज ने बताया कि जुनास सड़क आगामी मार्च-अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगी । उन्होंने कहा कि मनसा सड़क की आधारशिला भी जल्द रखी जाएगी। ग्रामीण अपनी जमीन देने को सहमत होंगे तो गुइंला सड़क भी निर्मित होगी।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि बोंदेड़ी क्षेत्र को सेईकोठी से सड़क मार्ग के जरिए जोड़ने को लेकर भी कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने के बाद बोंदेड़ी , मंगली और जुनास के लोगों को सड़क मार्ग का एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 9 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों की एक कमेटी बाकायदा इसलिए गठित की गई है कि सड़क निर्माण परियोजनाओं में निजी जमीन के मुद्दों को हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि कमेटी क्षेत्र में प्रस्तावित सड़कों से जुड़े तमाम मुद्दों का स्थानीय जनता के साथ बैठकर समाधान निकाले ताकि वर्तमान में प्रस्तावित सभी संपर्क सड़कें मूर्त रूप ले सकें और क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके। विधानसभा उपाध्यक्ष ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंगली क्षेत्र में बिजली के खंभों और ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत का कार्य अविलंब शुरू किया जाए ताकि सर्दी के सीजन में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष देवकी देवी , उपाध्यक्ष बोधराज, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, भंजराडू पंचायत प्रधान कृष्णा महाजन, अधिशासी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पुरी, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार, तहसीलदार एसएस पठानिया, जिला परिषद सदस्य ज्ञानचंद चौहान, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड रोशन लाल के अलावा भाजपा मंडल महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर व अन्य पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |