चुराह के टिकरी गढ़ में तेंदुए का आतंक ।
😊 Please Share This News 😊
|
चुराह के टिकरी गढ़ में तेंदुए का आतंक,लोगो का घरों से बाहर निकलना हुआ दूभर।
जावेद मोहम्मद
चंबा 10 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल*उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत टीकरी गढ़ में तेंदुए के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। तेंदुए ने गांव अपना शिकार बना चुका है। प्रतिदिन शाम व सुबह तेंदुआ घात लगाकर शिकार की तलाश में बैठा होता है। इस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तेंदुए का सबसे अधिक आतंक टिकरीगढ़ पंचायत के जिजोट, दलीहजन,शकोई व सिदोठ में है। इसके अलावा पंचायत टिकरीगढ़ के ओर लोग भी सहमे हुए हैं।
जिजोट व दलीहजन के ग्रामीणों में गिरधारी लाल,टेक चन्द शर्मा,प्रेम लाल,ठाकुर दास,खेम राज,मान सिंह,हेम राज व खेती राम ने बताया कि एक माह से तेंदुआ उनके जानवरों का शिकार कर रहा है। जंगल में भेड़ बकरियों व पशुओ को चराने ले जाना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है। तेंदुए का इतना अधिक खौफ है कि सुबह काम पर जाने वाले लोग अब धूप निकलने का इंतजार करने लगे हैं। बच्चों को भी स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।
पंचायत प्रधान घुंगर राम का कहना है कि हमने कई दफा वन विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया लेकिन वन विभाग के कानो पर जू तक नही रेंगी। प्रधान का कहना है कि इन गांव के लोगो को खोफ के साये में जीना पड़ रहा है क्योंकि एक महीने के अंदर इन गांव में दो खच्चर,एक दुधारू गाय,15 भेड़ बकरियां,कई पालतू कुत्ते तेंदुए ने अपने शिकार बनाये। परन्तु अभी तक वन विभाग के RO टिकरी गढ़ को इसका पता तक नही है कि उनकी कार्यालय की लगती बीट में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है जब RO टिकरी गढ़ से बात की गई तो उन्होंने अपना पलड़ा झाड़ते हुए साफ कह दिया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नही है आपको जो करना है कर सकते हों एक उच्च अधिकारी ही ये भाषा बोलेगा तो गरीब लोगों को तो अपनी ज़िंदगी दाव पर लगा कर भी घर से बाहर निकलना पड़ेगा पंचायत प्रधान ने कहा कि हमने प्रस्ताव डाल कर भी वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया था परंतु आज उनका कहना है कि हमे कोई जानकारी नही है।
लोगों का कहना है कि तेंदुआ लगातार मवेशियों को अपना निशाना बना रहा है। इससे लोगों में डर पैदा हो गया है कि वह उन पर भी हमला कर सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |