नेरवा में कार लुड़की एक कि मौत,दो घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में कार लुड़की, एक की मौत दो घायल।
डी डी जंसट्टा
नेरवा 15 दिसंबर *न्यूज़ टुडे हिमाचल*शनिवार दोपहर के समय नेरवा से फेडिज़पुल की तरफ जा रही एक आल्टो कार संख्या एचपी 15 / 7230 पांवटा मार्ग पर झमराड़ी बैरियर के नज़दीक बथाल में दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 50 मीटर नीचे खाई में शालवी नदी के किनारे जा गिरी ! दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चालक सहित दो लोग घायल हो गए ! मृतक की पहचान वीर सिंह ( 65 ) वर्ष, पुत्र अटला,गाँव क्यारला,डाकघर केदी तहसील नेरवा के रूप में हुई है ! गंभीर रूप से घायल मुनीश पुत्र पदम् सिंह को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है,जबकि मामूली रूप से घायल चालक चन्दन पुत्र कुंदन को नेरवा में उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई ! मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है ! कार्यालय कानूनगो तहसील नेरवा रोशन लाल ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये व गंभीर रूप से घायल को पांच हजार रुपये बतौर फौरी राहत प्रदान किये ! डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नेरवा थाने में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |