शिमला-लनिबम्बटा बस न चलने से ग्रामीणों में रोष।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला-लाणीबम्टा बस वाया मडावग-माटल बंद होने से लोगो मे रोष।
गिरीश ठाकुर
चौपाल,17 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल* हि०पथ परिवहन निगम की बस जो शिमला से लाणीबम्टा के लिए निरन्नतर चल रही थी 11 दिसंबर उक्त रुुुट पर नहीं चल रही है जीस कारण लोगहा में भारी रोष है,हालांकि यह सडक मार्ग कहीं पर भी अवरुद्ध नहीं है, बाबजूद इसके शिमला-लाणीबम्टा बस एक सप्ताह से बन्द पडी है। इस बस के बन्द होने से ग्राम पंचायत बम्टा, ग्राम पंचायत माटल, ग्राम पंचायत मडावग व ग्राम पंचायत मकडोग की ग्रामीण जनता को भारी परेशानियां झेलनी पड रही है। ग्रामीण जनता को किराए के वाहनों मे भारी भरकम राशी खर्च कर अपने गणतव्य स्थानों तक पहूचने को मजबूर होना पड रहा है। इस दौरान इन पंचायतों मे त्योहारों का समय है और ग्रामीण क्षेत्रों मे आने जाने वाली सवारियों की संख्या मे निरन्नतर बृद्धि दर्ज की जा रही है। क्षेत्र वासियों ने परिवहन विभाग से जल्द ही इस बस सेवा को बहाल करने की मांग की है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
