नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शिमला में विभिन्न एम्बुलेंस मार्ग नो पार्किंग ज़ोन घोषित। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

शिमला में विभिन्न एम्बुलेंस मार्ग नो पार्किंग ज़ोन घोषित।

😊 Please Share This News 😊

शिमला में विभिन एम्बुलेंस मार्ग नोपार्किंग ज़ोन घोषित।

 

न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 20 दिसंबर।

जिला दण्डाधिकारी शिमला श्री अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि शिमला शहर में विभिन्न एंबुलेंस मार्गों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह निर्णय सार्वजनिक हित के दृष्टिगत लिया गया है।
यह अधिसूचना तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।
जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि वाईट होटल से चेप्सली स्कूल गेट, लांगवुड चैक से हारविंगटन चैक वाया हरि निवास, लांगवुड से हारविंगटन चैक वाया सैनिक रेस्ट हाउस, लांगवुड से ग्रीन गेट, हरि निवास सड़क से डाॅ. भोयल, आरकेएमवी गेट से धामी हाउस, बालिका छात्रावास (आरकेएमवी) से मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क, हारविंगटन चैक से मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क, भराड़ी बाजार से ताराबाड़ी, पीडब्ल्यूडी सम्पर्क मार्ग से इलेजियम देवीधार सड़क, हारविंगटन चैक से हाउसिंग बोर्ड कालौनी कैलेस्टन, हारविंगटन चैक से लोअर कैलिस्टन, स्टेट बैंक से बारोवालिया रिजाॅर्ट फिंगास्क, स्कैंडल प्वाइंट से कालीबाड़ी मंदिर, स्कैंडल प्वांइट से पीएनटी कालौनी, यूनियन बैंक से आरा मशीन, बस स्टाॅप लक्कड़ बाजार से मस्जिद रूल्दुभट्टा, पीडब्ल्यूडी सड़क से शांकली (पांच घर की लाईन), राजकीय विद्यालय शांकली से रूल्दुभट्टा, मान हाउस से शांकली, मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क से मिनी कुफटाधार, मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क से पंचायत घर पगोग, गुरचरण हाउस से बुचैल, गुरचरण हाउस से नेगी हाउस, ताराहाॅल से लाल बाग, ताराहाॅल से पुलिस लाईन अप्पर कैथू, चूंगीखाना से लोअर कैथू, ताराहाॅल से पाईन व्यू, चूंगीखाना से गुरूनिवास, चिटकारा पार्क से बुचैल हाउस, एजीआॅफिस से ऐडवांस स्टडी वाया आकाशवाणी, सिसिल होटल से रेडरूफ, सिसिल होटल से वीआईपी रोड़ अन्नाडेल, अंबेदकर चैक से म्यूजियम, आकाशवाणी से पीटरहाॅफ, अंबेदकर चैक से ऐडवांस स्टडी वाया ऐवालाॅज, गलैन से गवाही, कनेडी चैक से पुलिस लाईन वाया काॅमलीबैंक, कैपिटल होटल से अन्नाडेल, कैपिटल होटल से डिंगल इस्टेट, राणा हाउस से दत्ता काॅटेज, अड्डाविला से चूंगीखाना, अड्डाविला से कश्यप निवास वाया गोल पहाड़ी, खादी ग्रामोद्योग से देवता मंदिर, ट्रांसफाॅर्मर से वेक्टा निवास, अन्नाडेल से धोबीघाट, चटकारा पार्क से दत्ता काॅटेज, बिलासपुर हाउस से एमपी निवास, पार्वती लाॅज शिव मंदिर से कौशल निवास अंधारी, एमआईरूम चैक से अनिल शर्मा हाउस, समरहिल स्टोर से बीटीएच टीचर कलौनी समरहिल, यूनिवर्सिटी से आकाशवाणी कालौनी सांगटी, समरहिल चैक से इलैक्ट्रीसिटी सब स्टेशन लोअर समरहिल, एमआईरूम चैक से शिव मंदिर अंधारी, मिलाप हाउस एमआई रूम से लुंबा निवास, ऐडवांस स्टडी से समरहिल चैक, एंबुलेंस सड़क बालुगंज चैक से समरहिल, चैली मोड़ से एमआईरूम चैक, एमआईरूम से गांव गाहन, बालुगंज चैक से एमआईरूम चैक वाया शिव मंदिर और एमपी निवास, बालुगंज मोड़ से लोअर समरहिल वर्षा शालिका, नालागढ़ रोड़ से प्रधान दिलाराम हाउस, दीपक प्रोजेक्ट समीप ऐडवांस स्टडी से बालुगंज चैक, बालुगंज चैक से चक्कर चैक वाया बीजेपी आॅफिस, पेट्रोल पंप से ढिंगरा ऐस्टेट, पेट्रोल पंप से मल्होत्रा निवास, सीपीडब्ल्यूडी मोड़ से कामना देवी समीप सूद हाउस, चक्कर चैक से मुखर्जी कोठी, चक्कर चैक से एनएच88 वाया कश्मीर सिंह हाउस, एचआरटीसी गेट (सुखसागर होटल) एचआरटीसी कालौनी, नेशनल हाईवे 22 से गांव आंजी, नेशनल हाईवे-22 से डडवाल हाउस, नमनी हाउस से राजीव चैहान वाया नायडू हाउस, एशिया द डाॅन मोड़ से लाजवंती मार्ग, संकट मोचन मोड़ से चमरोग गांव, आंजी रोड़ मोड़ से होटल गर्ग, 103 टनल से टुटीकंडी, एमएलए क्वार्टर से बाईपास, भार्गवा चैक से देवलाॅज, दौलत निवास से बंगाली बागीचा, देवलाॅज से कालीकोटी चैक, शिव मंदिर से गांव रिड़का, जनता स्टोर से धोबीघाट, कालीकोठी चैक से चिड़ियाघर, मंेटल अस्पताल से गांव बाग, खनोग से पांजड़ी शिवमंदिर, आरटीओ से प्रभू कृपा भवन, 103 टनल से नाभा, नाभा से बाईपास, आयुवेर्दिक डिस्पेंसरी से रेलवे क्लब, ब्यास भवन से चंदेल निवास, बाईपास से ब्यास भवन, बाईपास से लक्ष्मी नारायण मंदिर राम नगर, फागली क्लब से लेपे्रसी कालौनी, कैंथ एस्टेट से दुर्गा भवन रामनगर, फागली डिस्पेंसरी से लालकोठी, महामाया होटल कार्टरोड़ से बाईपास रोड़ लालपानी, कार्टरोड़ से शिमला क्लब वाया हाईकोर्ट, सिल्वरइन होटल हाईकोर्ट गेट से बैम्लोई कार्टरोड़ बाया इंडस्ट्री बिल्डिंग, लेडी हार्डिंग बिल्डिंग से कार्टरोड़ वाया सीपीडब्ल्यूडी कालौनी, मालरोड़ से कार्टरोड़ वाया एमएलए होस्टल, नाज़ से मरीना होटल गेट वाया मालरोड़, कार्ट रोड़ से सब्जी मंडी ग्राउंड, कार्टरोड़ से गंज (भगत सिंह) मार्ग, रिपन गेट से राम मंदिर गेट, राॅयल गेस्ट हाउस से कमांड, लोअर बाजार मेन बस स्टैंड वाया राम बाजार, लिफ्ट से एजी चैक, स्केंडल प्वाइंट से रिज, चर्च से मालरोड़ वाया रानी झांसी पार्क, एचपीएमसी रिज से माल रोड, एजीचैक से कार्टरोड़, एसबीआई से कमांड वाया दयानन्द पब्लिक स्कूल, सीटीओ से विंटर फील्ड वाया कमांड, शेरे पंजाब (नाज़) से डीसी आॅफिस लोअर बाजार, लिफ्ट मालरोड से यूएस क्लब, रिज से जाखू टैंपल, पंप हाउस से रिज, जोधा निवास से डेजी बैंक, कीमैन क्वार्टर से वायलेट हिल जाखू, कीमैन क्वार्टर से अमर भवन जाखू, टका बैंच से रीगल बिल्डिंग लक्कड़ बाजार, ओक ओवर से राजभवन, हिमाचल भवन से स्टोक पेलेस, हिमाचल भवन समीप रूटस स्कूल से मालरोड, राहत होटल से मालरोड, हिमाचल भवन से रामचंद्र चैक वाया एसपी हाउस, रामचंद्र चैक से एचबीसी जाखू, हाउसिंग बोर्ड ट्रांसफार्मर से मलिक निवास वाया सुमन रावत हाउस, फाईव बेंचिज से माईक्रोवेव स्टेशन, फाईव बेंचिज से गोसांई का आहता, पीडब्ल्यूडी रोड़ से जंगल हाउस, पीडब्ल्यूडी रोड़ समीप इंडस हाॅस्पिटल से सुखमनी बिल्डिंग, पीडब्ल्यूडी सड़क नवबहार से फेयरमाउंट होटल, बोथवेल से काॅर्नर हाउस, संजौली चैक से काॅर्नर हाउस, एचपी ट्रिब्यूनल कोर्ट से फ्लावर डेल वाया धोबी घाट, एचीपी सेके्रटियेट से वीट रिसर्च सेंटर, छोटा शिमला मालरोड समीप पोस्ट आॅफिस से डिविजनल कमिशनर आॅफिस, आईजीएमसी पंप हाउस से होटल पेलेस, मालरोड समीप मरीना होटल से हनीमून इन होटल, एचबी ट्रांसफार्मर से पीडब्ल्यूडी रोड, एमसी रोड से मजीठा हाउस पार्किंग शिवशक्ति विहार, लोकल बस स्टैंड से कपूर हाउस इंजनघर, एचबीसी समीप प्रेम काॅटेज से खन्ना हाउस दक्षिण विहार, संजौली चैक से पंप हाउस स्नोडन, संजौली चैक से रेजरवाॅयर, संजौली बाजार से बाईपास संजौली ढली (चलौंठी), लक्ष्मी नारायण मंदिर संजौली से बातिश कालौनी, संजौली बाजार से ढेंगूधार, दौलत निवास से राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढेंगूधार वाया प्रेम निवास, संजौली चैक से नौर्थ ओक ओल्ड बिल्डिंग, एनएच बाईपास चलौंठी से एमसी टाॅयलेट, सब्जीमंडी ढली से वर्मा एपार्टमेंट हिमगिरी कालौनी, जनजातीय भवन से इंद्रनगर ढली समीप पुलिस स्टेशन ढली, दौलत निवास से दमयन्ती हाउस हिमगिरी कालौनी, एनएच22 काॅम्यूनिटी सेंटर से अंबेदकर कालौनी ढली, चूरट रोड़ से लोअर अंबेदकर कालौनी ढली, ढली टनल सेके्रेट हार्ट स्कूल ढली से मिडल अंबेडकर कालौनी ढली, ढली चैक से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली, अरूणांचल टिंबर से हैरिटेज भवन समीप फ्लावर डेल मशोबरा, स्मिट्री टनल से स्मिट्री गेट, स्मिट्री ढली टनल से बिलो ढेंगू भवन चिंत्रांट बौंड़ी तक, एनएच 22 भट्टाकुफर नेरी धार से चित्रांट बौंड़ी, एनएच 22 मेकेनिकल वर्कशाॅप भट्टाकफुर से जयमोती भवन स्मिट्री, एनएच 22 से हाउसिंग बोर्ड कालौनी सांगटी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालौनी से वाटर टैंक, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालौनी से ब्लाॅक नंबर-6, ओल्ड एचबीसी चैक से कालीदास हाउस, सरस्वती पैराडाइज स्कूल से एमआईजी-15, हाउससिंग बोर्ड कालौनी चैक से बिलो सांगटी कालौनी, भाखड़ी टैंपल से धोबीघाट नाला, धोबीघाट नाला से न्यू फ्लावर डेल, भाखड़ी धोबीघाट सड़क से गांव भखैई, सलैब कलवर्ट धोबीघाट ने गावों जाखा, एनएच 22 से गोरखू लाॅज, एनएच बाईपास से तेंजिन अस्पताल, एचपीपीडब्ल्यूबी सड़क घाटड़ू से मोंगटा हाउस, पंथाघाटी पटवारखाना से रमेश ठाकुर हाउस, कसुम्पटी बाजार से रानी ग्राउंड वाया प्रिंटिंग पे्रस, रानी ग्राउंड (मौधी) निवास से पुलिस कालौनी, परिमहल चैक से जिउणू कालौनी, परिमहल एचपीएसईबी से वर्मा अपार्टमेंट, बसंत विहार गेट से एचपी सेके्रटरियेट कालौनी, छोटा शिमला सर्कुलर रोड़ से पाईन हाउस, छोटा शिमला मीट मार्केट से आशियाना रिजेंसी, छोटा शिमला कसुम्पटी कार्टरोड़ से तारागुप्ता हाउस, ब्राॅकहाॅस्ट से कसुम्पटी, ब्राॅकहाॅस्ट से हाउसिंग बोर्ड कालौनी, एरिरा होम से नेगी हाउस, एरिरा होम से बिट्टू वर्मा कालौनी, कालरा हाउस से बाईपास समीप पैट्रोल पंप, बाईपास से फौजी निवास विकास नगर, पट्टी मोड़ से देवनगर, कालीमाता मंदिर से ऐके फर्नीचर, पुलिस चैकी विकास नगर से मेहता निवास, सुशील निवास से लक्ष्मी हाउस, एनएच से सेक्टर-6 वाया फेज़ 3 कांगनाधार, पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से ब्लाॅक नंबर 15 कंगनाधार, ब्लाॅक नंबर-20 से ब्लाॅक नंबर 21 फेज़ 3 कांगनाधार, बीसीएस से सेक्टर 3 न्यू शिमला, मेन रोड़ से लेन 1 पटियोग, मेन रोड़ से लेन 2 पटियोग, मेन रोड़ से श्रीराम हाॅस्पिटल, मेन रोड़ से हाटेश्वर मंदिर, सेक्टर 3 से बंसल हाउस न्यू शिमला, डीएवी स्कूल से लेन 15, फौजी ढाबा से सेक्टर 4, डीएवी स्कूल से रझाना नगर निगम परिधि तक, लोअर खलीनी चैक से हनुमान मंदिर, फौजी शौप से बिहार गांव, एचपीपीडब्ल्यूडी रोड़ से गंगा पब्लिक स्कूल, निगम विहार वर्षा शालिका से खलीनी चैक वाया पार्क एरिया, खलीनी चैक से बीसीएस स्कूल वाया ईस्टबाॅर्न होटल, खलीनी अप्पर चैक से लोअर चैक, माल रोड कृष्ण लाल से कार्ट रोड़ वाया विक्टोरिया काॅटेज, पीच ब्लाॅसम से निगम विहार वाया लटावा हाउस, केएनएच से पोर्टमोर स्कूल वाया आश्रम स्कूल, एंबुलेंस सड़क केएनएच गेट से कार्टरोड़ वाया गैरेज विला, होटेल हिमलैंड से डायरटन बायपास, होटल हिमलैंड से गलकंडी हाउस, टाॅलेंड से खलीनी, कनलोग बायपास से दुर्गा मंदिर कल्याणा, बायपास खलीनी से डायरटन नेगी हाउस, हिमलैंड से शिवपुरी, हिमलैंड से बायपास, पारसदास गार्डन से शिवपुरी, बायपास से दुर्गा मंदिर कनलोग, बायपास से शांडिल निवास वाया स्मिट्री, एंबुलेंस सड़क कार्ट रोड़ से मोरली बैंक, नारंग हाउस से कलिंगम हाउस, डायरटन ब्रिज से एचपीपीडब्ल्यूडी रोड़ और मालरोड़ छोटा शिमला ऐलेन ब्लाॅक सड़कों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]