चौपाल के भराणु में कार लुढ़की, माँ बेटे की मौत पिता घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के भराणु में मारुति लुढ़की, माँ बेटे की मौत।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 30 दिसंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल* उपमंडल के भराणु में एक मारुति कार खाई में गिर गई, कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है । मारुति कार (HP 08A-2288) चौपाल से थरोच की ओर जा रही थी और दोपहर करीब एक11 बजे भराणु के पास ये हादसा पेश आया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय गांवों के लोग एकत्रित हुए औऱ बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों को खड़ से बाहर निकाला गया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 34 वर्षीय सीमा पत्नी जोगेंद्र सिंह और उनके बेटे 19 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। जबकि पिता जोगेंद्र सिंह जख्मी हालत में सिविल अस्पताल नेरवा मैज भर्ती किया गया है। जोगिंदर मूलतः मंडी जिले के जोगिन्दरनगर के रहने वाला है, लेकिन बीते कई सालों से परिवार सहित चौपाल में ही रह रहा तथा आज वह काम के सिलसिले में थरोच जा रहा था।
डीएसपी चौपाल सन्तोष शर्मा ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया जाएगा तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जारही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |