विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया तीसा अस्पताल का औचक निरीक्षण।
😊 Please Share This News 😊
|
सिविल अस्पताल तीसा में विधान सभा उपाध्यक्ष ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचा।
जावेद मोहम्मद
तीसा,27 जनवरी (न्यूज़ टुडे हिमाचल): रविवार शाम अचानक विधानसभा उपाध्यक्ष के अस्पताल में पहुंचते ही स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
विधान सभा उपाध्यक्ष ने अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने रखने के निर्देश दिए। वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम भी पूछा। मरीजों के तीमारदारों से भी अस्पताल में बेहतर प्रबंधों के बारे में जानकारी ली। तीमारदारों ने उपाध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उपाध्यक्ष ने अस्पताल में कमियाें को दूर करने का आश्वासन दिया और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। उपाध्यक्ष हंस राज ने अस्पताल प्रबंधन से भी अस्पताल में नई सुविधाओं की जानकारी ली। बीएमओ डा. ऋषि पूरी ने बताया कि तीसा अस्पताल में अत्याधुनिक नई अल्ट्रासाउंड मशीन, चाइल्ड केयर यूनिट, ब्लड बैंक की सुविधा शुरू की जाएगी।
मरीजों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करे स्टाफ
हंस राज ने डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों को मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के आदेश जारी किए। इसके अलावा मरीजों को जेनेरिक दवाईयां लिखने को भी कहा है। अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि अस्पताल में पहुंचे मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध हो सकें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |