चुराह में आईटीआई का सपना जल्द होगा पूरा-हंसराज।
😊 Please Share This News 😊
|
चुराह की आई टी आई का सपना होगा जल्द पूरा विधानसभा उपाध्यक्ष।
जावेद मोहम्मद
तीसा*न्यूज़ टुडे हिमाचल* 29 जनवरी:
तीसा में सिविल कोर्ट को शुरू करने की अधिसूचना के अलावा तीसा अस्पताल को 100- बेड की क्षमता में अपग्रेड करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि यह मांगें चुराह के बाशिंदों की चिर प्रतीक्षित उम्मीद थी जिसे राज्य सरकार ने अब पूरा करके दिखाया है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने तीसा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को शुरू करवाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। ऐसे स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से अध्यापकों की नियुक्ति होगी ।
उन्होंने बताया कि विशेषकर दूरदराज के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों के मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था और मुख्यमंत्री ने इसको लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया था। राज्य सरकार अध्यापकों के पदों को कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भी भर रही है। सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान ही चंबा जिला में 78 जेबीटी, 169 टीजीटी, 23 शारीरिक शिक्षा अध्यापक, 17 कला अध्यापक, 19 भाषण अध्यापक और 34 शास्त्री अध्यापकों की नियुक्ति हो चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |