मंगली पंचायत में 15 दिनों से ब्लैक आउट।
😊 Please Share This News 😊
|
मंगली पंचायत में 15 दिनों से ब्लैक आऊट, अंधेरे में रातें काटने को मजबूर लोग।
जावेद मोहम्मद
चुराह,31 जनवरी,*न्यूज़ टुडे हिमाचल*: चुराह की मंगली पंचायत में रहने वाले 150 परिवार 15 दिनों से अंधेरे में सर्द रातें काटने को मजबूर हैं। इसकी वजह यह है कि 15 दिन पहले पंचायत में बंद हुई बिजली सप्लाई अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। इसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं। 15 दिन पहले चुराह में भारी बर्फबारी हुई थी। इसके चलते चुराह की सभी पंचायतों में बिजली गुल हो गई थी। हालांकि अन्य पंचायतों में सात, आठ दिनों के भीतर बिजली सप्लाई बहाल हो गई है। मगर मंगली पंचायत में अभी तक ब्लैक आउट है। पंचायत में बिजली सप्लाई देने वाली बिजली की लाइनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बिजली बोर्ड की ओर से क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मगर बार-बार मौसम की बेरुखी कर्मचारियों के कार्य में बाधा पड़ रही है। ग्रामीण दलीप सिंह,मुकेश,देस राज,रूप लाल,बलदेव, होशियरा ,कर्म सिंह,चैन लाल, और रोहित ने बताया कि मंगली पंचायत के गांव मंगली,भोडास,मजौर, थनुंड,रोहमा,टीठि,में 15 दिनों से बिजली की आपूर्ति बंद है। जो दो ट्रांसफार्मर से सप्लाई हैं अभी तक बन्द पड़े हुए है। लोगों को ठंड में सर्द रातें गुजारनी पड़ रही हैं। रात को रोशनी करने के लिए दीये का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने बिजली बोर्ड से मांग की कि पंचायत में बंद पड़ी बिजली सप्लाई को जल्द बहाल करवाया जाए।
बोर्ड के सहायक अभियंता रोशन लाल ने बताया कि बर्फबारी से क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों को ठीक किया जा रहा है। अगर मौसम साफ रहता है तो जल्द ही मंगली पंचायत की बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |