ईमानदारी अभी भी जिंदा है।
😊 Please Share This News 😊
|
ईमानदारी अभी ज़िंदा है।
जावेद मोहमद
चुराह,31 जनवरी *न्यूज़ टुडे हिमाचल*:आज सुबह जब रोज की तरह नाजिर मोहम्मद अपनी वेल्डिंग शॉप के लिए गए तो रास्ते मे उनका शिकारी मोड़ में पर्स गिर गया।पर्स में उनका 15 हज़ार कैश,आधार कार्ड, ड्राइविंग, लाइसेंस व जरूरी कागज थे। इसी दौरान यूसब खान नेरा अपनी टैक्सी से उतरे और देखा कि रोड पर किसी का पर्स पड़ा है। जो उन्होंने उठाया ओर देखा कि उसमें 15 हज़ार रुपये थे ओर पर्स को अपने पास रख लिया। कोई 3 घटे के बाद जब नजीर मुहम्मद एक होटल पर चाय पी कर पैसे देने लगे तो वो एक दम सहम गया जैसे की मानो पाव से जमीन खिसक गई इतना झटका लगा। और इधर उधर अपने पर्स को खोजने लागे ओर इतने उदास हो गया की उनकी कुछ माह की कमाऐ हुए पैसे डूब चुके हो लेकिन ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए यूसफ़ खान ने उसकी ओर आकर होटल में उसे ढूंढ कर उनके पर्स को लौटा दिया। ओर ये साबित कर दिया कि ऊपर वाले कि घर मे देर है अंधरे नही। हम सभी को ये सीख लेनी चाहिए कि दुनिया मे आये तो है पर लोगो के हमदर्द बन कर रहो न कि लूटरे बन कर। एक बार एक बहुत ही बुद्धि जीवी इंसान ने कहा था कि आज का मानव पैसे के बारे में ये सोचता है कि पैसा हो जैसे मेरा तो मेरा पर तेरा भी मेरा। हमे गर्व है कि ईमानदारी अभी भी जिन्दा है ये मिसाल नेरा के यूसफ़ खान ने आज पर्स लोटा कर पेश की ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |