चुराह में एक मकान जलकर राख,कोई ज़नी नुकसान नही।
😊 Please Share This News 😊
|
धु धु कर जला घास से भरा मकान
जावेद मोहम्मद
चुराह,2 फरवरी *न्यूज टुडे हिमाचल*:
उपमंडल चुराह में बैरागढ पंचायत के कुडथाला में लगी भयंकर आग से जहां एक मकान पूरी तरह से राख हो गया, गनीमत ये रही कि घर मे कोई भी नही था वहां पर सिर्फ पालतू पशुओं के चारे के लिए रखे घास की टोलियां भी जो इसमें जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगो ने बताया कि आज दिन को बारह बजे के करीब अचानक घास से भरे कुड़थाला के एक मकान में लगी भयंकर आग से भारी नुकसान पहुंचा है। धन सिंह पुत्र श्री सहली राम गांव कूडथाला का मकान इस आग में पूरी तरह से राख हो गया। मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है जबकि यहां रखे पालतू जानवरों को घास पूरी तरह जल गया है। गांव वालों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे मकान में रखे घास को बचाने में असफल रहे। परन्तु अग्निशमन विभाग के प्रभारी मनोज कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुच कर पूरी कोशिश कर के आग को बुझा दिया ओर घास को बचाने में बिल्कुल असमर्थ रहे उन्होंने कहा कि लोगों की मदद से आसपास के दूसरे मकानों को बचाया गया है। नही तो बहुत नुकसान हो सकता था । वही एस डी एम चुराह हेम चन्द वर्मा से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमे जानकारी नही है अगर मकान जला है तो पटवारी को मोके पर भेज कर नुकसान का आकलन किया जाएगा और रिपोट बना के पेश की जाएगी कि कितना नुकसान हुआ है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |