डिपू होल्डर डकार रहा था सरकारी राशन, मामला दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
टेपा डिप्पु होल्डर डकार रहा था सरकारी राशन मामला दर्ज।
जावेद मोहम्मद
चुराह,19 फ़रवरी(न्यूज़टुडे हिमाचल): टेपा पंचायत के डिप्पु होल्डर पर पंचायत में समय पर राशन न मिलने व राशन में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है क्योंकि बीते दिन भारी बारिश बर्फबारी के कारण टेपा में राशन की सप्लाई खत्म हो गयी थी जिसके चलते गांव के लोगो के घराट भी ग्लेशियर में दब गए थे। तो कुछ लोगो के पास राशन की कमी आयी थी । जिस कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने उपमंडल अधिकारी चुराह को सख्त आदेश दिए थे। कि टेपा गांव की पूरी जानकारी पुख्ता की जाए जिसके बाद उपमंडल अधिकारी चुराह ने तत्काल आनन फानन में बैठक बुलाई ओर एक टीम को गठित करके मोके पर रवाना कर दिया । जिसमें पाया गया कि गांव के लोगो को राशन नही दिया गया है। ओर गुप्त सूचना के आधार पर पता लगा कि पंचायत में तीन चार महीने पहले का राशन कुछ लोगो को बांटा गया हैं।और कुछ गबन कर दिया गया था।गरीब जनता की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे है। लेकिन कुछ अधिकारियों व डिप्पु होल्डरों की मिली भगत से उनके हौसले बुलंद हो जाते थे। और गरीब लोगों का शोषण हो रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज जब किशन कुमार पुत्र चन्द्र सिंह गांव हैल डाकघर देवीकोठी ने जब पुलिस थाना तीसा में शिकायत दी कि टेपा गांव के लोगो को राशन नही दिया जा रहा है। और राशन दुकानो में बेचा जा रहा है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तीसा नरूप सिंह गुलेरिया की अगुवाहि में टीम ने जब टेपा डिप्पु होल्डर के निजी स्टोर पतोगण पर छापा मारा तो पाया गया कि लगभग 64 किवंटल राशन अभी भी जमा है जिसको डिप्पु होल्डर डकार रहा था।जिसमे चावल साढ़े उन्नीस क्विंटल,गेंहू 34 किवंटल,चीनी 350 किलो ग्राम,दालमूंग 175 किलो ग्राम,दाल चने 295 किलो ग्राम,दाल माह 50 किलो ग्राम, तेल 262 लीटर,सरकारी राशन प्राप्त हुआ है। जिसके बाद राशन को अपने कब्जे में ले लिया और टेपा डिप्पु होल्डर जितेंद्र कुमार पुत्र सुरिंदर कुमार गांव पतोगण डाकघर भंजराड़ू के खिलाफ धारा 409 IPC, 3,7 Essential Commodities अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ओर छानबीन शुरू दी है शिकायत कर्ता ने बताया कि पिछले कई माह से गरीबों को सरकार की ओर से मिलने वाले राशन में हेरा-फेरी कर लाखों रूपये कमा रहा है।
डिपों होल्डर के विरूद्व पहले भी कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई है। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से डिपो होल्डर के होंसले बुलंद है। जिसके बाद वह विरोध करने वाले राशन धारकों को डरा-धमका कर सरकारी राशन को बेच कर हर माह लाखों रूपये कमा रहा है। वही डी एस पी सलूणी राम करण सिंह राणा ने बताया कि टेपा डिप्पु होल्डर के द्वारा सरकारी राशन गरीब लोगों को न देना की शिकायत आई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पाया गया कि टेपा डिप्पु होल्डर के पास से 64 किवंटल की अतिरिक्त खेप पकड़ी गई हैं जो गरीब जनता को नही बांटी गई थी। शिकायत के संबंध जांच कर डिपों होल्डर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
