हासवानी गांव पर भूस्खलन खतरा, 22 परिवारों को किया जएगा स्थानांतरित।
😊 Please Share This News 😊
|
हासवानी गांव पर भूस्खलन खतरा, 22 परिवारों को किया जएगा स्थानांतरित।
जावेद मोहम्मद
चुराह,20 फ़रवरी (न्यूज़टुडे हिमाचल):बैरागढ पंचायत के हासवानी गांव में भूस्खलन से गांव को खतरा पैदा हो गया है। यहां लोगों के 22 घर भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिससे लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को एक घर भूस्खलन की चपेट में आने से गिर चुका है। जिसकी शिकायत उपमंडलाधिकारी तीसा के समक्ष पंचायत प्रधान द्वारा पेश की गई थी। जिसको देखते हुए उपमंडलाधिकारी तीसा की अगुवाहि में एक टीम मौके पर 18 फरवरी को रवाना हो गयी थी।जिसमे उपमंडलाधिकारी तीसा हेम चन्द वर्मा, तहसीलदार सरताज सिंह पठानिया, विकास खंड अधिकारी तीसा,भवनेश चड्डा,फील्ड कानूनगो,जेई,पंचायत प्रधान सहित पूरी टीम मौके पर पहुची। और पाया कि पूरा गांव भूस्खलन की जद में आ गया है। जिससे कुछ मकानों को काफी नुकसान भी हुआ है।इस बात को देखते हुए उपमंडलाधिकारी ने पूरे गांव को वहां न रहने की हिदायत भी दी और दूसरी जगह स्थान्तरण होने को भी कहा जिसके बाद गांव के एक व्यक्ति जिसका नाम शाम लाल ने अपनी निजी जमीन कुछ परिवारों के नाम दो,दो बिस्वा देने को भी कहा कि यह से स्थान्तरण हो कर उस जमीन में अपने रहने के लिए मकान बनाये। इस व्यक्ति ने आठ परिवारों को दो ,दो विस्वा जमीन दान की जिसकी आज तहसील कार्यालय तीसा में कागजी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी है।और उन परिवारों की प्रशासन भी हर सम्भव सहायता करेगा।क्योंकि उपमंडलाधिकारी तीसा द्वारा हासवानी गांव की पूरी कोशिश जारी है कि उक्त गांव को भूस्खलन की जद से बचाया जाए।इस गांव में कुल 22 परिवार है जो भूस्खलन की जद में आ रहे है लेकिन प्रशासन की तरफ से इन परिवारों को रिलीफ फंड व विकास खण्ड तीसा की तरफ से मकान मुहैया करवाई जाएंगे।जिनमे प्रशासन इनकी पूरी सहायता करेगा।आपको बता दे कि चुराह में इन दिनों भारी बारिश बर्फबारी के दौर चला हुआ है जिसके कारण पूरा जीवन अस्त वयस्त हो चुका है ऐसे में इन परिवारों को हासवानी गांव में रहना खतरे से खाल नही है जिसके चलते गांव में भूस्खलन जारी है। हालांकि प्राशासन ने लोगों को इस गांव से दूर रहने की हिदायत भी दी है।
वही एस डी एम चुराह हेम चन्द वर्मा का कहना है कि हम खुद हासवानी गांव का दो बार दौरा कर आये हैं पूरे गांव को इस भूस्खलन से खतरा है। जिसको देखते हुए पूरे गांव को स्थान्तरण किया जा रहा है ओर प्रशासन की तरफ से गांव वालों की हर संभव सहायता की जाएगी।
क्या कहते है विधानसभा उपाध्यक्ष
हमे जानकारी मिली थी कि हासवानी गांव पूरा भूस्खलन की जद में आ गया हैं लेकिन विधानसभा सतर होने के कारण हमने उपमंडलाधिकारी तीसा को आदेश दे दिए थे। जिसमे उपमंडलाधिकारी तीसा ने अपनी टीम तहसीलदार, वी,डी,ओ, कानूनगो,जेई के साथ हासवानी गांव का दौरा किया। ओर विशेषकर जिसमे मेरे छोटे भाई ने पूरी टीम के साथ पूरे गांव की औपचारिकताये पूरी करवाई। हम हमेशा वचन वध है।और गरीब लोगों के साथ है। पूरे गांव को उस जगह से स्थान्तरण करने के आदेश भी दे दिए थे। जिसको उपमंडलाधिकारी तीसा ने देख कर पूरा किया। पूरे गांव को स्थान्तरण कर दिया जाएगा।ओर हासवानी गांव की हर सम्भव सहायता की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |