विधानसभा उपाध्यक्ष ने जाना कन्गेला व कुंणगा के लोगो का दर्द।
😊 Please Share This News 😊
|
विधानसभा उपाध्यक्ष ने जाना कन्गेला व कुंणगा के लोगो का दर्द।
जावेद मोहम्मद
चुराह,10 मार्च (न्यूज़ टुडे हिमाचल): विधानसभा उपाध्यक्ष ने कन्गेला व कुंणगा का दौरा किया।आपको बता दे कि बीते दिनों कन्गेला नाले में भारी बाढ़ आने से गांव पर खतरा मंडरा रहा था।जिसकी उन लोगो ने शिकायत उपमंडल अधिकारी तीसा को की थी। तो जिसके बाद प्रशासन ने उन लोगो को राहत दिलाने के तुरंत राशन मुहैया करवाई थी। क्योंकि कन्गेला के लोग तब से लेकर आज तक खोफ के साये में जी रहे हैं आपको बता दे कि कन्गेला गांव के ऊपर पहाड़ी में बहुत बड़ी बड़ी दरारे आ गयी हैं जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसको देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने उपमंडलाधिकारी तीसा सहित घटना का जयजा लिया और लोगो को अस्वाशन दिया कि ऊपर के हिसे में नहर बना कर बरसात के पानी दूसरी तरफ निकाला जाएगा जिसके बाद गांव पर फर्क पड़ सकता है अगर इसके बाद भी यदि समस्या बढ़ती है तो कन्गेला गांव को स्थान्तरण भी किया जा सकता हैं।इसके बाद पूरा काफिला कुणगा गांव की ओर निकला जो सड़क से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर है गांव में पहुचते ही लोगो ने उनका भविय स्वागत किया। क्योंकि आजादी के 70 साल बाद इस गांव में कोई नेता नही पहुचा था।जो विधानसभा उपाध्यक्ष के गांव पहुचने पर खुशी से फुले नही समा रहे थे।इसके बाद उन लोगो ने उपाध्यक्ष के समक्ष अपनी कुछ समस्याए रखी । आंगन बाड़ी के तहत आज तक इस गांव के बच्चों को कोई भी सुविधा नही मिली हैं और न ही आशा वर्कर इस गांव तक पहुची है क्योंकि इस गांव में दस परिवार है जिनमे 4 बच्चे अपंग व दिव्यांग है इसर पुत्र भागी राम के चार बच्चे दो लड़के दो लड़कियां है जो अपंग हैं एक बच्ची जिसका बाप मर चुका ओर माँ ने शादी कर ली है मदर टेरेसा के तहत फॉर्म जमा करवाया गया था जिसका नाम रोशनी पुत्री चेत सिंह गांव कुणगा लेकिन अभी तक कोई पता नही है जिसकी आज तक किसी अधिकारी व आंगन वाड़ी वर्कर व आशा वर्कर ने कोई भी रिपोट पेश करने में कोई भी दिलचस्पी नही दिखाई ।हैरानी की बात तो ये है कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव की दशा ये है इस पर उपाध्यक्ष ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर इस प्रकार की कोताही करते आशा वर्कर या आंगनवाड़ी वर्कर पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कायवाही अमल में लायी जाएगी। उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस गांव के लिए स्कूल समस्या रखी थी जिसे पूरा कर दिया गया है जिसका आज उन्होंने उद्धघाटन भी किया पूरे गांव में खुशी का माहौल हैं उपाध्यक्ष ने इन लोगो को आश्वासन दिया कि आप के लिए जल्द सड़क भी पहुँचाई जाएगी।ओर कहा कि में नेता नही चुराह का बेटा बन कर कार्य करुगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |