अनुबन्ध पीटीए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को कहा थैंक्स।
😊 Please Share This News 😊
|
अनुबन्ध पीटीए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को कहा थैंक्स।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 11 मार्च।
शिमला: हिमाचल प्रदेश अनुबन्ध शिक्षक संघ (पीटीए) द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा अनुबन्ध (पीटीए) शिक्षकों व अनुबन्ध के समक्ष कार्यरत leftout पीटीए शिक्षकों के लिए बजट में किए किए गए प्रावधान व घोषणा के तहत रेगूलर के बराबर दिए जाने वाले वेतन की अधिसूचना जारी करने पर आभार व्यक्त किया है। ये अधिसूचना आचार संहिता लगने से पूर्व 8 मार्च को जारी की गयी है। प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर ,उपाध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला भंड़ारी ने सरकार द्वारा दिए गए इस वितीय लाभ के लिए माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जयराम ठाकुर जी का, माननीय शिक्षामंत्री श्री सुरेश भारद्वाज जी का और माननीय सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर जी का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा है कि रेगूलर के बराबर दिए गए इस वितीय लाभ से 13 वर्षों से आर्थिकी की मार झेल रहे 6400 पीटीए/ अनुबन्ध शिक्षक परिवारों को भारी राहत मिलेगी क्योंकि सभी शिक्षक परिवारों का जीवन निर्वहन इसी आजीविका पर निर्भर है। जारी की गई अधिसूचना के तहत कॉलेज असिस्टेंट प्रोफ़ेसर को 52704, पीजीटी को 35380,टीजीटी को 33916,डीपीई को 33916 और सी एन्ड वी को 32940 का वेतन दिया जाएगा।
पिछले 13 वर्षों से 6400 पीटीए शिक्षक नियमितीकरण के लिए जूझ रहे हैं। जनवरी 2015 में अनुबन्ध नीति के तहत अधिग्रहण के बाद 31 मार्च 2019 को अनुबन्ध नीति में 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो जाएगा जबकि अभी भी नियमितीकरण किया जाना बाकि है। 15 जनवरी को शिमला सचिवालय में आयोजित शांतिपूर्ण राज्यस्तरीय मांग रैली में प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा बजट में सभी अनुबन्ध शिक्षकों को अनुबन्ध नीति के तहत सशर्त नियमितीकरण करने का पूर्ण आश्वसन दिया गया था। लेकिन सरकार द्वारा नियमितीकरण के स्थान पर नियमित के बराबर वितीय लाभ देकर हजारों शिक्षकों को अंशकालीन राहत प्रदान की है और पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द नियमितीकरण भी किया जाएगा। प्रदेश अनुबन्ध शिक्षक संघ (पीटीए) का अनुबन्ध नीति के तहत नियमितीकरण का दावा आज भी प्रबल है जिसे पूर्ण करने की सरकार से पुरी उम्मीद हैं जिसके आदेश माननीय ट्रिब्यूनल द्वारा भी किए जा चुके हैं।
आर्थिक राहत प्रदान करने पर प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर,उपाध्यक्ष मधुबाला भण्डारी, महासचिव राकेश कुमार, सलाहकार पंकज कुमार,यशवंत कंवर, प्रेस सचिव सुदर्शन शर्मा, जिला शिमला अध्यक्ष नवीन मेहता,जिला सिरमौर अध्यक्ष देवराज कुलयाल, जिला बिलासपुर अध्यक्ष मदन वर्मा,जिला किन्नौर अध्यक्ष टिक्कम नेगी,जिला लाहौल स्पीति अध्यक्ष अगनदोई नोरबू, जिला कांगड़ा अध्यक्ष अमित सुगा,जिला कूल्लू अध्यक्ष उदय पराशर,जिला मंडी अध्यक्ष लाभ सिंह,जिला ऊना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,जिला हमीरपुर अध्यक्ष विमल मिन्हास आदि ने माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी का, माननीय शिक्षामंत्री श्री सुरेश भारद्वाज जी और माननीय सिंचाई एवँ जनस्वाथ्य मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर जी का रेगूलर के बराबर वितीय लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |