चंबा पुलिस ने गुरदासपुर (पंजाब) से दबोचा अपहरण का आरोपी।
😊 Please Share This News 😊
|
चंबा पुलिस ने गुरदासपुर (पंजाब) से दबोचा अपहरण का आरोपी।
जावेद मोहम्मद
चुराह,13 मार्च,न्यूज़ टुडे हिमाचल: 30 नवंबर 2018 को एक दंपति ने पुलिस थाना तीसा मे शिकायत दर्ज करवाई कि शेर अली पुत्र जुम्मन गाँव गुवाड़ी डाकघर चरड़ा तहसील चुराह जिला चंबा (उम्र लगभग 40 वर्ष) उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है । इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना तीसा मे उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिन्ता की धारा 366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना तीसा व साइबर सेल चंबा के पुलिस दल द्वारा गंभीरता से उपरोक्त व्यक्ति की तलाश शुरू की गयी । 12/03/2019 को पुलिस दल को पता चला कि उपरोक्त व्यक्ति गुरदासपुर (पंजाब) मे कहीं छुपा हुआ है तो तुरंत एक पुलिस दल, साइबर सेल के साथ मिलकर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गुरदासपुर के लिए रवाना हुआ । आज 13/03/2019 को समय लगभग 03:30 बजे (दोपहर बाद) पुलिस दल ने कड़ी मेहनत से उपरोक्त आरोपी को ढूंढ निकाला (जो गुरदासपुर, पंजाब के हयात नगर मे छुपा हुआ था) और उसे गिरफ्तार करके चंबा लाया जा रहा है और साथ ही उपरोक्त लड़की को भी पुलिस दल अपने संरक्षण मे ले लिया है । पुलिस दल मे – मुख्य आरक्षी महिंद्र कुमार (पुलिस चौकी नकरोड़), मानद मुख्य आरक्षी चमन सिंह (पुलिस लाइन चंबा),आरक्षी महिंद्र कुमार (पुलिस चौकी नकरोड़), आरक्षी दिनेश कुमार (पुलिस लाइन चंबा), महिला आरक्षी कुको देवी (पुलिस लाइन चंबा),आरक्षी विक्रम सिंह (साइबर सेल चंबा) शामिल हैै।
आरोपी से पूछताछ दौरान यह भी पता चला है कि उपरोक्त शेर अली के खिलाफ इससे पहले भी पुलिस थाना तीसा मे दिनांक 24/05/2012 को भारतीय दण्ड सहिन्ता की धारा 363, 366, 452, 323, 506 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 66/11 दर्ज किया गया था जिसमे उपरोक्त आरोपी को अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी भी घोषित किया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |