चौपाल में बोलेरो लुढ़की दो की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में बोलेरो कैंपर लुड़की दो की मौत।
विपिन कुमार
(न्यूज़टुडे हिमाचल)चौपाल 14 मार्च: चौपाल शिमला मार्ग पर चौपाल से 6 लोमीटर दूरी पर ओखटा ढांक के समीप एक बोलेरो कैंपर संख्या एचपी 09-सी-3760 गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दोनों वक्तियों की मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर चौपाल से छैला की और जा रही थी तथा चौपाल से 6 किलोमीटर जाने के पश्चात् ओखटा ढांक में करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, इस दुर्घटना में रोहित पुत्र वेद प्रकाश गाँव व् डाकघर क्यार तहसील ठियोग उम्र 19 वर्ष तथा अंकित शर्मा पुत्र शिव दत्त ग्राम वीरगढ़ डाक घर क्यार तहसील ठियोग उम्र 19 वर्ष की मौका पर ही मौत हो गई घटना की सुचना मिलते ही एएसआई वीरेंदर कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सथानीय लोगो की मदद से मृतकों को सिविल अस्पताल चौपाल पहुँचाया गया तथा पोस्ट मोर्टम के बाद लाश परिजनों को सोंप दी है, डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है, कार्यकारी एसडीएम चौपाल रघुवीर सिंह ने सिविल अस्पताल चौपाल पहुँच कर मृतक के परिवार जन को दस-दस हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
