चुनाव डियूटी में तैनात निगरानी टीम ने एक निजी वाहन से 20 बॉक्स अंग्रेजी शराब,5 पेटी बियर व एक पेटी देसी शराब की जप्त।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला चम्बा पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत पुलिस थाना सदर चम्बा में मुकदमा दर्ज।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल,20 मार्च,चुराह: चुनाव डियूटी में तैनात निगरानी टीम एसडीओ दीपक शर्मा, मुख्य आरक्षी प्रेम लाल, मानक मुख्य आरक्षी अजय कुमार व , PWD ( DVR) रणजीत सिंह का दल कोटी (उप स्वास्थ्य केंद्र के पास) नाकाबंदी पर मौजूद पर मौजूद थे व आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे तो उसी समय एक गाड़ी बलेरो कैंपर न HP73-8697 आई जिसे चैकिंग के लिए रुकवाया गया तो उसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसमें बैठे ड्राइवर का नाम पूछने पर उसने अपना नाम चमन सिंह पुत्र चतरो राम गॉव माणी डाकघर संधी तहसील व जिला चम्बा (उम्र 41 साल)व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश पुत्र जगदीश राज निबासी रामनगर तहसील व जिला पठानकोट ( उम्र 42 साल) वतलाया। जब उपरोक्त गाड़ी की गहनता से तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर 20 बॉक्स शराब अंग्रेजी(1,8000) मिलीलीटर ) ,5 बॉक्स बियर(45000 मिलीलीटर) व 1 बॉक्स देशी शराब ऊना न 01 वरामद की गई।
दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व गाड़ी को अपनी हिरासत में लिया गया है । मुकदमा में आगामी अन्वेषण पुलिस थाना सदर चम्बा के अन्वेषण अधिकारी को सोंपा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |