नेरवा में आयोजित भाजपा त्रिदेव सम्मेलन में मिशन रिपीट पर मंथन।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में आयोजित भाजपा त्रिदेव सम्मेलन में मिशन रिपीट पर मंथन।
सुरेश कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 मार्च नेरवा:चौपाल उपमंडल के
नेरवा में भाजपा ने त्रिदेव सम्मेलन आयोजित कर चुुुनाव केे लिए रणनिति तैयार कर ली हैै। इस सम्मेलन में विधायक बलबीर सिंह वर्मा जिला प्रभारी महासू बिहारी लाल शर्मा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शशी दत शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा की अध्यक्षता में की गई ।इस बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रीटू शटाईक गुलाब रमचाईक प्रताप शर्मा एएफएसी चैयरमैन शशी चौहान कुलदीप झगटा ऐसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी चौपाल कीरपा राम मीडिया प्रभारी गगनदीप का काल्टा महामंत्री भारतीय जनता पार्टी वीरेंद्र वर्मा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्षा रमला रांटा मीडिया प्रभारी रेखा मनसाईक उपस्थित थे। सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा चौपाल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया गया इसके अतिरिक्त चोपाल के सभी वार्ड बमटा, नेरवा, घूंड, कूपवी के साथ अलग-अलग बैठके आयोजित की गई ।उधर प्रधान ग्राम पंचायत जुबली दिनेश पवार ने कांग्रेस को डूबती नईया करार दे कर भाजपा का दामन थामा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |