तरवाई के पास कार लुढ़की एक की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
तरवाई के पास कार लुढ़की एक की मौत एक घायल।
जावेद मोहम्मद।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 अप्रैल चुराह: तरवाई के पास एक वाहन अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गया जिसमें दो लोग सवार थे इस हादसे में वाहन चालक की मौत व एक घायल हो गया है घायल की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर कर दिया है
उपमंडल चुराह में बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई से पीछे कलेही नामक मोड़ पर एक कार हादसे में चालक की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में कार में सवार एक अन्य युवक घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए चंबा अस्पताल ले जाया गया है |
जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे कलेही नामक स्थान पर एक गाड़ी (HP 22C 5859) अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो कर सड़क से नीचे गिर गई । हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुच कर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस थाना तीसा का एक पुलिस दल मौका के लिए रवाना हुआ । हादसे के समय गाडी में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी पहचान (चालक) विपिन कुमार पुत्र निधिया राम गांव व डाकघर मोड़ा तहसील सलूणी (उम्र 29 साल) व कुलदीप कुमार पुत्र बसंत सिंह गांव मंगली तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में की गई है | स्थानीय लोगो की सहायता से उपरोक्त व्यक्तियों को घायल अवस्था मे सिविल अस्पताल तीसा ले जाया गया । जहां पर चालक विपिन कुमार को ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया व कुलदीप कुमार को मेडिकल कॉलेज चम्बा के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।
वही एस एच ओ तीसा सन्नी गुलेरिया का कहना है कि ये हादसा रात को साढ़े बारह बजे के करीब हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही टीम मौके पर निकल गयी थी जिसके बाद दोनों घायल लोगो को उठा कर अस्पताल तीसा लाया गया जहां पर चालक को मृत घोषित कर दिया। बाद में चालक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है पुलिस टीम गहनता से हादसे के कारण का पता लगा रही है।
अन्वेषण के दौरान पाया कि यह हादसा चालक की लापरवाही की बजह से हुआ है जिस पर पुलिस थाना तीसा में भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 279,337,304(A) के अन्तगर्त गाड़ी (चालक) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । मुकदमा में अगामी अन्वेषण जारी है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |