10वीं शताब्दी में बनी नाग देवता की चोरी हुई मूर्ति बरामद।
😊 Please Share This News 😊
|
10वीं शताब्दी में बनी नाग देवता की चोरी हुई मूर्ति बरामद।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 अप्रैल चुराह: गुईला पंचायत में मंदिर से 10वीं शताब्दी में बनी नाग देवता की मूर्ति शनिवार रात को चोरी हो गयी थी रविवार को पंचायत प्रधान द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया था उसके बाद पूरी टीम मौके पर पहुची पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी शाम तक डॉग स्कावड मोके पर पहुच कर अपनी पूरी कोशिश जारी रखी पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया जिसके बाद चोरो के में खोफ पैदा हो गया जिसके उपरांत चोरो ने डर के मारे महल नाग की मूर्ति को मंदिर से कुछ दूरी पर छोड़ दिया ।गुईला पंचायत के लोग सुबह भारी मात्रा में इकठ्ठे हो कर मूर्ति को ढूढने के लिए इकठ्ठे हो गये थे लेकिन पुलिस टीम के आगे चोरों ने अपने घुटने 24 घंटो के अंदर ही टेक दिए ।पूरे इलाके में मूर्ति मिलने पर खुशी का माहौल है
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह की गुईला पंचायत में मेहल नाग की मूर्ति चोरी हो गई थी। यह मूर्ति दसवीं शताब्दी में बनाई गई थी। प्राचीन मंदिर को आस्था का केंद्र मानने वाले श्रद्धालुओं में चोरी की वारदात से खासा रोष था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
मंदिर के पुजारी चंद राम ने बताया कि रविवार को सुबह छह बजे जब वह रोजाना की तरह मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो उन्होंने मंदिर से नाग की मूर्ति को गायब पाया। मंदिर के भीतर रखा सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ था।
उन्होंने तुरंत इस बारे में पंचायत प्रधान को सूचित किया। प्रधान ने तीसा थाना में फोन करके घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मूर्ति चोरी को लेकर पुजारी समेत अन्य लोगों से पूछताछ की।
मंदिर से कुछ साक्ष्य भी जुटाए। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मूर्ति चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पंचायत प्रधान कर्म सिंह ने बताया कि मेहल नाग मंदिर के साथ पंचायत समेत सभी चुराहवासियों की आस्था जुड़ी हुई है।
इस मंदिर में माथा टेकने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। मूर्ति चोरी होने की खबर से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है।
डीएसपी सलूणी रामकर्ण राणा ने बताया कि मेहल नाग की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया था। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गये थे। पूरा दिन रविवार को पुलिस टीम छानबीन करती रही । लेकिन अगले दिन सुबह चोरों ने डर के मारे महल नाग की मूर्ति को मंदिर के पास रात को छोड़ दिया थ।जिसको हमने स्थानीय लोग की सहायता से सकुशल मन्दिर में छोड़ दिया।पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश जारी है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
