चोरी के समान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
चोरी के समान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 अप्रैल तीसा: पुलिस थाना तीसा में भविन्दर कुमार सुपुत्र श्री चेत राम निवासी भटगर डाकघर थली तहसील चुराह जिला चम्बा व शुकरदीन सुपुत्र असदुल्ला निबासी तीसा(जो दोनों HPPWD में ठेकेदार हैं) ने शिकायत दर्ज करवाई की पंगोला नाला में कंक्रीट की दीवार का कार्य चला हुआ है बारिश होने की वजह से काम बंद था समय करीव 2 बजे जब वह पंगोला नाला गया तो वहां से 22 शटरिंग की लोहे की प्लेटें वहां ना पाई गई वहीं शुकरदीन की मिक्सचर का इंजन भी चोरी होना पाया गया जिसके आधार पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 के तहत पुलिस थाना तीसा में अग्ज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस चौकी नकरोड ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी लियाकत खान की अगुवाई में एक टीम का गठित की गई तथा दिनांक 17-04-19 को ही समय करीव 10:30 बजे उपरोक्त मुकदमा में तीन आरोपियों किशोरी लाल सुपुत्र होशियार , दिनेश कुमार सुपुत्र ठाकुरु व अमित कुमार सुपुत्र किरपा राम सभी निबासी दिदोरी ,जसोरगड को गॉव कतारवाई से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उपरोक्त तीनों आरोपियों से 22 लोहे की प्लेटें व मिक्सचर का इंजन भी वरामद कर लिया गया है। मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |