पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,दस घंटो में चोरी की बोलेरो की बरामद।
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,दस घंटो में चोरी की बोलेरो की बरामद।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे संवाददाता तीसा,21 सितम्बर:
तीसा बैरागढ़ मार्ग पर रात को परेडा नामक स्थान से कुछ अज्ञात लोगों ने HP 44 2823 नम्बर की बोलेरो केम्पर चुरा ली थी जो रिसालू राम पुत्र चिपडू गांव डडीयूण्ड डाकघर बैरागढ़ के नाम से रजिस्टर थी। गाड़ी रोज की तरह चालक ने अपने घर के बाहर खड़ी की हुई थी लेकिन रात को अज्ञात लोगों ने गाड़ी को चुरा लिया था जिसका पता अगले दिन सुबह छ: बजे लगा लगा जब उक्त चालक उठा तो देखा कि घर के बाहर गाड़ी नही है उसने तुरंत सूचना गाड़ी के मालिक को दी की गाड़ी आप तो नही लेकर गए हो परन्तु मालिक ने मनह कर दिया कि में नही आया हु फिर चालक परेशान हो गया कि गाड़ी कहा गई गाड़ी मालिक सूचना मिलते ही आनन फानन में वह पहुचा उन्होंने आगे पीछे देखा लेकिन कही भी गाड़ी का कोई सुराग नही लगा।परन्तु वक्त को न जाया करते हुए तुरन्त पुलिस थाना तीसा में इसकी सूचना दी पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तीसा सन्नी गुलेरिया ने अपनी अगुवाहि में एक टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक सुरिंदर कुमार,मुख्य आरक्षी अविन्दर सिंह,मुख्य आरक्षी तिलक राज के साथ गाड़ी की तपतीश में जुट गई।अचानक गाड़ी मालिक को एक फोन आया कि गाड़ी को रास्ते मे लगा कर कहा गए हो तो रिसालू राम ने उनसे कहा कि मेरी गाड़ी चोरी हुई है आप कह से बात कर रहे हो उन्होंने पूरी जानकारी दी जिसके उपरांत थाना किहार की पुलिस को सूचित किया जो वह पहुची। फिर यह से तीसा पुलिस टीम किहार में मौके पर पहुंची। और उन्होंने पाया कि गाड़ी सही वही है जो रात को परेडा से चोरी हुई है ओर गाड़ी गुम होने के चंद घंटों में पुलिस टीम तीसा ने गाड़ी को चकोली पुल से आगे मेडा से पीछे सुन सान जगह पर बरामत कर लिया पुलिस ने चाेरी की बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद छानबीन जारी है थाना प्रभारी तीसा का कहना है लुटेरो ने डर से गाड़ी को सुनसान जगह पर छोड़ दिया क्योंकि वहाँ से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर किहार थाना आता है ये अनुमान लगाया जाता है कि लुटेरे गाड़ी को पधरी जोत की तरफ से जम्मू ले जाना चाहते थे लेकिन किन्ही कारणों से डर कर गाड़ी सुनसान जगह पर खड़ी कर दी पुलिस थाना तीसा की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |