नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,  उप चुनाव में भाजपा की जीत पर चुराह भाजपा मण्डल ने पटाखे फोड़े और लड्डू बांटकर मनाई खुशी। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

 उप चुनाव में भाजपा की जीत पर चुराह भाजपा मण्डल ने पटाखे फोड़े और लड्डू बांटकर मनाई खुशी।

😊 Please Share This News 😊

 उप चुनाव में भाजपा की जीत पर चुराह भाजपा मण्डल ने पटाखे फोड़े और लड्डू बांटकर मनाई खुशी।

जावेद मोहम्मद

न्यूज़ टुडे संवाददाता तीसा,24 अक्टूबर: धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया तथा पछाद से रीना कश्यप के उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर चुराह भाजपा मण्डल ने पटाखे फोड़े और लड्डू बांटकर खुशी मनाई। प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह ठाकुर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कॉलोनी मोड़ में भाजपा कार्यालय में पटाखे फोडे़ तथा मिठाईया बांट कर खुशी मनाई।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल चुराह एस टी मोर्चा महामंत्री चमन शर्मा, जिला भाजयुमो सचिव विजय ठाकुर,पंचायत समिति उपाध्यक्ष तीसा बोध राज तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपको बता दे कि धर्मशाला और पच्छाद में भाजपा का दबदबा बरकरार रहा है उपचुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने भाजपा पर विश्वाश जताते हुए विशाल नेहरिया और रीना कश्यप के रूप में अपने विधायक चुन लिए है । भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया ने 6,673 मतों के अंतर से मिली जीत के साथ धर्मशाला सीट अपने नाम कर ली है। नेहरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी, राकेश कुमार को हराया है। कांग्रेस के उम्मीदवार विजय इंदर करन तीसरे स्थान पर रहे।
इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंदर करण की जमानत जब्त हो गई। विजय इंदर को इस चुनाव में मात्र 8212 वोट मिले निर्दलीय उम्मीदवारों में निशा कटोच को 435, पुनीश शर्मा को 2345, डॉ.मनोहर लाल धिमान को 887 तथा सुभाष चंद शुक्ला कोे 368 मत प्राप्त हुये, जबकि 430 व्यक्तियों ने नोटा का प्रयोग किया तथा 24 वोट रद्द किये गये। । उन्हें कुल 15.64 फीसद वोट मिले जबकि जमानत बचाने के लिए 16.67 फीसद वोट की जरूरत थी।
उधर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को पहली बार महिला विधायक मिली हैं। साथ ही गिरिपार को भी प्रतिनिधित्व मिला है। 16 सितंबर 1985 को जन्मी रीना कश्यप  को उप चुनाव में 22,048 मत हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गंगूराम मुसाफिर को 19,306 वोट हासिल हुए। आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11,651 मत हासिल किए। भाजपा ने यह सीट 2742 मतों के अंतर से जीती है। नोटा पर 318 ने बटन दबाया, जबकि दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने 718 वोट हासिल किए। रीना कश्‍यप वर्ष 2006 से बीजेपी की सदस्‍य हैं, वह वर्ष 2011 से 2016 तक शिलांगी राजगढ़ से जिला परिषद की सदस्‍य रही हैं। रीना वर्तमान में महिला मोर्चा की आईटी सेल की प्रदेश सह संयोजक हैं। पूर्व में जिला परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं। 16 सितंबर 1985 को जन्मी रीना कश्यप ने एमए तक पढ़ाई की है। रीना के ससुर जिया लाल बीजेपी एसटी मोर्चा पच्‍छाद के अध्‍यक्ष हैं।
ये सीट इससे पहले भी बीजेपी के कब्जे में ही थी। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से पार्टी केंडिडेट सुरेश कश्यप जीत दर्ज करवाकर लगातार दूसरी मर्तबा विधानसभा पहुंचे थे। इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें अपना केंडिडेट बनाया और वह बडे अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। उनके विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद ही यहां उपचुनाव हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]