खैरना में जेसीबी गिरने से हैल्फर की मौत चालक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
खैरना में जेसीबी गिरने से हैल्फर की मौत चालक घायल।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 नवंबर तीसा:चुराह गत दिन पुलिस थाना तीसा में दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खैरना ग्राम पंचायत ऑयल के पास एक जेसीबी की दुर्घटना हुई है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस थाना तीसा का पुलिस दल मौका पर पहुंचा तो अन्वेषण के दौरान पाया कि एक जेसीबी नंबर एच पी 81-3211 जिसे योग राज सूपुत्र किशोरी लाल निवासी सियाभल डाकघर गनेड तहसील चुराह जिला चम्बा चला रहा था व एक अन्य व्यक्ति मनोज कुमार सूपुत्र परस राम निवासी सियाभल डाकघर गनेड तहसील चुराह उसमें सवार था। उपरोक्त जेसीबी खेरना के पास रास्ता में मलवा गिरने के कारण रास्ता बंद हो गया था जिसे खोलने के बाद जब बापिस ऑयल की तरफ को जा रहा था तो अचानक खेरना से आगे पहुंचने पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। उपरोक्त दोनों को स्थानीय लोगों की सहायता से उठाकर सी एच अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मनोज कुमार को इलाज के दौरान चिकित्सा अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया गया। अन्वेषण के दौरान पाया कि उपरोक्त दुर्घटना जेसीबी चालक योग राज की लापरवाही तथा तेज रफ़्तारी के कारण हुई है जिस पर भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 279, 304(ए) मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना तीसा में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |