आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेरवा में मनाया गया वार्षिक समारोह,विधायक बर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।
😊 Please Share This News 😊
|
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेरवा में मनाया गया वार्षिक समारोह विधायक बर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 13 नवंबर नेरवा: आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया इस अवसर पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा उनके साथ आए गेस्ट आफ ऑनर भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगत राम शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत थाना प्रताप शर्मा,शशी चौहान दीपक थे। मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । छात्रों द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी पर झूमने पर मजबूर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला बताया कि पिछले कई वर्षों से आदर्श विद्यालय नेरवा के बच्चों ने खेलों के क्षेत्र में व पढ़ाई के क्षेत्र में तहसील चौपाल अवल दर्जे पर रहा है। समारोह में स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना ब्राजील डांस पहाड़ी डांस गिद्दा डांडिया गरबा हास्य नाटक से दर्शको अभिभावकों को हंसा कर लोटपोट किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक चौपाल बलबीर वर्मा ने बच्चों को ये संदेश देते हु हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना होगा तथा उन्होंने थाना प्रभारी नेरवा को भी आदेश जारी कर दी है कि नेरवा के अंदर चिट्टे का कारोबार कुछ दिनों से सामने आ रहा है इसलिए उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश जारी कर दिए है कि नेरवा के अंदर जितने भी दुकानें हैं सभी दुकानों की चेकिंग की जाए यदि किसी व्यक्ति के पास नशीले पदार्थ पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत जेल भेजा जाए व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।विधायक वर्मा ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ को बेचने वालों की या रखने वालों की सूचना पुलिस थाना को देता है तो उसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी तथा उसके लिए ₹11000 की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।
उन्होंने खेल मैदान के लिए ₹600000 लाख रुपए व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ₹100000 की राशि प्रदान की उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाली विधायक प्राइटी में नेरवा स्कूल को अब्बल दर्जे पर डाला जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर सुरेंद्र तगड़ाई किशोरी शर्मा संजू शेख केशव प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्माराम डोगरा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रमला रांटा महामंत्री सरला गुण साईक उमा कांटा उपस्थित थे विधायक वर्मा ने प्रियंका शर्मा समृति भागटा सौरव राठौर कृतिका खागटा स्वाति साहिल शिवानी कमल राहुल निखिल अजय डोगरा सेजल नेनसी अंजना व स्मृति को पुरस्कारों से नवाजा ।इस अवसर पर जय लाल हरजेट व हैप्पी दफराईक ने तथा समस्त अध्यापक गण ने विधायक वर्मा का आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
