ग्राम पंचायत कलासन के 68 घर हुए धुआं मुक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
ग्राम पंचायत कलासन के 68 घर हुए धुआं मुक्त।
राज सोनी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 दिसंबर करसोग: उपमंडल करसोग के ग्राम पंचायत कलासन में मंगलवार को गृहिणी सुुविधा योजना के तहत 68 परिवारों को सिलेंडर तथा चुल्ले बांटे गए। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के कलासन में गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें 68 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया तथा ग्राम पंचायत कलासन के विकास कार्यों के लिए ₹700000 की राशि की घोषणा भी की गई इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल ठाकुर जिला सदस्य धर्मपाल गुप्ता नंदलाल चमन गुप्ता ग्राम पंचायत कलाशन प्रधान सपना देवी उपप्रधान दौलतराम बीडीसी सदस्य तारा देवी भीमा देवी व जिला परिषद करसोग व महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता ठाकुर भी उपस्थित रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |