चुराह के कुलुडा में दो मंजिला मकान जल कर राख।
😊 Please Share This News 😊
|
चुराह के कुलुडा में दो मंजिला मकान जल कर राख।
जावेद खान
न्यूज़ टुडे हिमाचल 31 दिसंबर तीसा: उपमंडल चुराह के गांव कुलूडा में दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया। दो मंजिला मकान में आग लगने का कोई भी पता नही लगा और देखते ही देखते पूरा मकान जल कर धराशायी हो गया। मंगलवार शाम के समय घर के लोग घर से बाहर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बजीर पुत्र स्वर्गीय फारूक,दरबीब पुत्र स्वर्गीय फारूक के पुशतैनी मकान में अचानक से आग लग गई। आसपास के गांव में मौजूद कुछ लोगों ने धुआं उड़ते देखा व फौरन उस घर की तरफ भाग गए और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन, जबतक प्रयास सफल हो पाते तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। बताया जा रहा है कि मकान में आठ कमरे थे जो पूरी तरह जल कर राख हो गए।
वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आनन फानन में वह पहुंचे और मौके का जायजा लिया।लोगो की मदद से बहुत हद तक सहायता की गई।उसके प्रशासन को भी सूचित किया और अग्निशमन अधिकारी को भी सूचित किया। जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फायर मेन मनोज कुमार की टीम मौके पर पहुची लेकिन, तब तक गांव वालों ने लगभग आग पर काबू पा लिया था।
वही कार्यलय कानूनगो अयूब खान को जब किसी ने फोन पर सूचित किया तो तुरंत संबंधित पटवार सर्कल के पटवारी ने मौके पर आ कर घटना का मुआयना किया और परिवार के बयान दर्ज कर फोरी राहत के तौर पर 2500,2500 रुपये पीड़ितों को दिए गए।प्रारंभिक जानकारी में इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह लाखों में बताया जा रहा है। इस मकान में चार परिवार रहते थे. जिसमें चारो परिवार के सदस्यों के सिर से छत छिन गई है। थाना प्रभारी तीसा का कहना है कि हमने तुरंत पुलिस टीम को मोके पर भेज दिया था जैसे ही आग लगने की खबर मिली तो मोके पर रवाना हो गए और पीड़ितों के बयान कलमबद्ध किये गए जिसमे आग लगने के कारणों का कोई भी अभी तक पता नही चल पाया है हमने बयान दर्ज कर लिए है और आगामी कार्यवाही जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |