हिमाचल, उत्तराखंड की सीमा पर फ़ेडज पुल में बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
हिमाचल, उत्तराखंड की सीमा पर फ़ेडज पुल में बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 जनवरी नेरवा: उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर फेडेज पुल और अटाल के बीच एक बोलेरो कैंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने में उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसीलदार त्यूणी द्वारा सूचना मिली कि फेडिज पूल के पास एक वाहन बोलेरो केम्पर दुर्घटना ग्रस्त होकर सडक से नीचे करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सन्दीप पंवार पुलिस फ़ोर्स के
साथ आवश्यक राहत एव बचाव उपकरणो सहित घटना स्थल हेतु तत्काल रवाना हुए तथा 108 एम्बुलैंस एवमं फायर ब्रिगेड को मौके पर पहूंचने हेतु सूचित किया गया। तत्काल घटना स्थल पहुंच कर पुलिस और स्तानीय लोगो द्वारा संयुक्त रैस्क्यू अभियान चलाया गया तथा 2 लोगो को घायला अवस्था मे गहरी खाई से संयुक्त रैस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर बिना देरी किये प्राइवेट वाहन की मदद से नजदीकी अस्पताल p.H.C त्यूणी भिजवाया गया।
हॉस्पिटल में डॉक्टर के द्वारा दोनो घायलो को मृत घोषित किया।
दुर्घटना की सुचना उनके परिजनो को दी गई। घटना किस प्रकार घटित हुई है इस सम्बन्ध मे जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान 1-मुन्ना s/o बलवीर उम्र 25 वर्ष
2-महेस्वर s/o टीकम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बगुर तहसील त्यूणी जनपद देहरादून के रूप में की गई है मौके पर पहुंची पुलिस थाना ट्यूनी उत्तराखंड से
थानाध्यक्ष श्री सन्दीप पंवारआरक्षी लोकेन्दर आरक्षी संदीप -आरक्षी जयेन्द्र-आरक्षी अरुण हो0ग0 सचिन
ग्राम प्रहरी कृपाराम अटाल।थाना त्यूणी उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |