उत्तराखंड के इच्छाडी के पास नदी में गिरी पिकअप, एक व्यक्ति को गहरी चोटें तथा दूसरा व्यक्ति लापता, चौपाल से संबंधित है स्वार व पिकअप।
😊 Please Share This News 😊
|
उत्तराखंड के इच्छाडी के पास नदी में गिरी पिकअप, एक व्यक्ति को गहरी चोटें तथा दूसरा व्यक्ति लापता, चौपाल से संबंधित है स्वार व पिकअप।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो नेरवा 27 जुलाई: विकास नगर से नेरवा की ओर आ रही है एक पिक अप के ईछाड़ी कोटी से 3 किलोमीटर दूर छीबरो के पास दुर्घटनाग्रस्त होने हो गई यह गाड़ी सीधी टौंस नदी में जा गिरी नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण एक व्यक्ति पानी में बह गया है जिसका अभी तक कोई भी सुराग नही चल पाया बताया जा रहा है कि महिंद्रा pickup HP 64- 7530 दुर्घटना ग्रस्त होकर रोड से लगभग 150-200 मीटर नीचे tons नदी में गिर गई वाहन में सवार वाहन स्वामी छिटककर घायल हो गया तथा चालक वाहन के साथ ही नदी में गिर गया है जिसकी तलाश की जा रही है उक्त वाहन कल नेरुआ से टमाटर लेकर सहारनपुर मंडी गया था जो आज सहारनपुर से वापस नेरवा जा रहा था घायल व्यक्ति ने कहा कि चालक तेजी में होने के कारण वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया जिसके कारण ही दुर्घटना होना बताया गया मौके पर पुलिस, फायर और sdrf को पहुचने हेतु सूचना दी गई है।
घायल व्यक्ति की पहचान मेला राम शर्मा पुत्र बीर सिंह age 34yr. निवासी ग्राम बासवा थाना नेरुवा जिला शिमला के रुप में की गई है जबकि लापता चालक
अजय पुत्र हीरा सिंह age 24 yr. निवासी ग्राम घूँटड़ी थाना नेरुवा जिला शिमला के रूप में हुई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |