नेरवा में 0.98 ग्राम हेरोईन सहित एक युवक पुलिस की गिरफ्त में।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में 0.98 ग्राम हेरोईन सहित एक युवक पुलिस की गिरफ्त में।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 फरवरी नेरवा: मादक पदार्थो की तस्करी को नकेल कसने के लिए एएसआई मंसाराम अगवाई में पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान पिछले कल नेरूवा थाना के अंतर्गत 0.98 ग्राम हेरोईन के साथ रितिक नाम के युवक को दबोचा है, बताया जा रहा है कि रितिक काफी वर्षो से नेरूवा व चौपाल में हेरोइन का धन्दा कर रहा था । रितिक को उसके निवास नेरूवा 2 के समिप हेरोइन के साथ पकड़ा गया । पुलिस को हेरोईन के मामले में सबसे बडी कामयाबी मिली है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
