कोरोना वायरस के खिलाफ चलाया गया पोस्टर कैंपेन।
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना वायरस के खिलाफ चलाया गया पोस्टर कैंपेन।
दिलाराम भारद्वाज
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो मंडी 27 मार्च: जिला मंडी नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कोरोना वायरस बचाव संदेश, निवेदन व प्रधानमंत्री को समर्थन हेतू जिला के प्रमुख युवा मंडल, युवा एकता मंडल द्रंग (रजि.) ने Poster_with_Message_Campaign शुरु किया है यह कम्पेन 26-03-2020 से शुरू किए गए कैंपेन की शुरूआत मंडल संस्थापक शुभम शर्मा से हुई इसके पश्चात् सैंकड़ों नन्हे बच्चों व युवाओं ने इसका समर्थन किया व फोटो फेसबुक, वह्टसऐप पर शेयर किए। इस अभियान की जानकारी देते हुए मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष तरूण ठाकुर ने बताया की यह समय है भय को दूर करने का व सरकार एवं प्रशासन के आदेशों के पालन करने का हम अभियान के माध्यम से जिला , प्रदे़श , देश में एक सकारात्मक संदेश देने के लिए प्रयासरत है विश्वास है और लोग भी इसका समर्थन करेंगे। अभियान 31-03-2020 तक चलेगा। मंडी जिला समन्वयक रजत बरनवाल ने इस कार्य को सराहा व शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |