शैंशर कोठी के तुंग गांव के ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर बांटे गए मॉस्क ।
😊 Please Share This News 😊
|
शैंशर कोठी के तुंग गांव के ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर बांटे गए मॉस्क ।
मोहिंदर पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 31 मार्च सैंज: शैंशर कोठी के तुंग गांव के ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर मॉस्क बांटे गए । गांव जाकर जागृत किया .और यह आम नागरिक सबका धर्म है और लोगों को हिमाचल सरकार जिला प्रशासन के संदेश का पालन करने को कहा गया। वही क्लब के प्रधान
महेंद्र पालसरा, महेंद्र सिंह सेक्टरी नरोत्तम ठाकुर क्लब सदस्य गिरधारी ठाकुर सॉन्ग ठाकुर मधुराम अच्छा सिंगर यशपाल देवराज ठाकुर रोशन लाल प्रभात कुमार रामलाल सुंदर ठाकुर नारायण सिंह सभी सदस्यों ने भाग लिया और जब भी जिला प्रशासन कोई भी काम के लिये कहेगा तो क्लब के सदस्य हमेेशा आपके साथ है। इस दौरान प्रधान मनुऋषि युवक मंडल तुंग एवं सदस्य, ज़िला रेडक्रॉस सोसाईटी कुल्लू भी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
