जमात से लौटे 4 जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज, सचाई छुपाने पर हुई कार्यवाही।
😊 Please Share This News 😊
|
जमात से लौटे 4 जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज, सचाई छुपाने पर हुई कार्यवाही।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 अप्रैल चौपाल: चौपाल उपमंडल के अंतर्गत तहसील नेरवा के जलारा नामक स्थान से मुस्लिम समुदाय के 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है इन पर दिल्ली मरकज जमात नजीमुद्दीन से नेरवा तहसील लौटने पर जानकारी छुपाने का गंभीर आरोप है इनकी पहचान गुलाम सैन गुलाम सैन पुत्र बाज दिन गांव जलारा डा०घर भराणू तै०नेरूवा । (2). लियाकत पुत्र आलम दिन गांव बीडी डा०घर ज्ञां तै०नेरूवा । (3). ईब्राहिम पुत्र रोशन गांव चोटी (मूलशाक) डा०घर भराणू तै०नेरूवा । (4). बाजिर ऐहमद पुत्र मीर ऐहमद गांव दाछी डा०पौडीया तै०नेरूवा को सुचना व शक के आधार उपरोक्त चारों व्यक्ति को चैक अप के लिए ऐमुलेंस द्वारा नेरूवा लाया गया । चारों व्यक्ति से पुलिस द्वारा पुछताछ के बाद थाना नेरूवा मे धारा 188, 269 270 भा०द०स० के तैहत मुकदमा दर्ज किया गया ।पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेने के बाद इन सभी को नेरवा से पुलिस के सुरक्षा घेरे में सैंपलिंग व प्राथमिक उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रवाना किया गया है।
मामले की सूचना मिलने पर रविवार सुबह से ही प्रशासन प्राप्त सूचना की तस्दीक के लिए एस.डी.एम.चौपाल अनिल चौहान, डीएसपी वरूण पटियाल, तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार, बीएमओ ललित पिस्टा, थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर अपनी टीम के साथ जलारा (थरोच)पहुंचे। जहां उन्होंने गहनता से जांच कर तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले हाल ही में मरकज दिल्ली निजामुद्दीन जमात से वापस घर लौटे 4 लोगों को हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |