नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चौपाल में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला उजागर, आरोपी गिरफ्तार। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चौपाल में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला उजागर, आरोपी गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊

चौपाल में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला उजागर, आरोपी गिरफ्तार।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल 10 अप्रैल चौपाल: चौपाल मे नावालिग के साथ बलात्कार व धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमर सिंह जो कि नेपाली मूल का व्यक्ति है जो ग्राम चील्ला डा०घर खगना तैहसिल चौपाल में अपनी पत्नी व बच्चों सहित रहता है । इससे पहले  अमर सिंह नेपाली 18/20 वर्षों से तैहसिल चौपाल के ग्राम पंचायत ननाहर के गांव गागना/ठलोग मे मस्तराम नाम के व्यक्ति के पास रहता था । अमर सिंह नेपाली की एक बेटी जिसका नाम मिना (काल्पनिक) नाम है जो रा०व०मा०पाठशाला ननाहर  मे नवी कक्षा मे पढती है । उपरोक्त नेपाली की बेटी मिना मस्त राम के छोटे भाई दयानंद गांव ठलोग (ननाहर) डा०घर चम्बी तैहसिल चौपाल के पास लगभग 2/3 सालों से रह रही थी । मिना का आरोप है कि 2 जनवरी को जब वह कमरे मे अकेली थी तो दयानंद पुत्र मुशु राम उसके कमरा मे आया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया । कोरोना वायरस के दौरान स्कूलों मे छुट्टी होने पर पूजा अपने माता पिता के डेरे चौपाल चील्ला आ गई थी ।  9-4-20 को मिना की मां  मिना को अस्वस्थ होने पर चौपाल अस्पताल लाई जाहां पर मिना ने डाक्टर को अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया । जिस पर चौपाल अस्पताल द्वारा पुलिस थाना चौपाल को फोन पर सुचना दी गई ।  चौपाल पुलिस ने पुछताछ के बाद मिना  की मां  के दिये ब्यान पर दयानंद पुत्र मुशु राम गांव ठलोग (ननाहर) डा०घर चम्बी तैहसिल चौपाल जिला शिमला के खिलाफ नाबालिग के साथ बलात्कार करने व धमकी देने का मुकदमा धारा 376,506 भा०द०स० व धारा 4 पोस्को अधिनियम के तैहत मामला दर्ज किया गया है।          उधर डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]