कोरोना को मात देने के लिए भंजराडु की सिलाई अध्यापिका घर-घर जाकर बांट रही है मास्क।
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना को मात देने के लिए भंजराडु की सिलाई अध्यापिका घर-घर जाकर बांट रही है मास्क।
अब तक करीब एक हजार मास्क बनाकर बांट चुकी हैं नीरू महाजन।
जावेद खान
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 11 अप्रैल तीसा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल चुराह में भंजराड़ू पंचायत की रहने वाली सिलाई अध्यापिका नीरू महाजन कोरोना को मात देने के लिए अपने घर पर स्वयं मास्क बना रही है। इतना ही नहीं वह मास्क को गांव-गांव में जाकर बांट भी रही है। नीरू महाजन के इस जज्बे को पूरी भंजराडु पंचायत सलाम कर रही है।
नीरू महाजन का कहना हैं कि उन्होनें कोरोना महामारी से निजात दिलाने को लेकर भंजराड़ू पंचायत के हरेक गांव में जाकर मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है। उनका कहना हैं कि वह अभी तक 1000 मास्क बनाकर बांट चुकी हैं और अभी भी मास्क बना रही है। उनका कहना है कि जहां पूरा देश और प्रदेश इस महामारी से लड़ रहा हैं तो वह भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं ताकि कोरोना महामारी से छुटकारा मिल सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
