कुपवी तहसील की 14 पंचायतों को पिछड़ा घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किया आभार व्यक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी तहसील की 14 पंचायतों को पिछड़ा घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किया आभार व्यक्त।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 अप्रैल नेरवा:
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र की तहसील कुपवी के 14 पंचायतो के “ब्लॉक ” को पिछड़ा ब्लॉक घोषित किए जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम का चौपाल विधनसभा क्षेत्र के लोगो की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
कुपवी प्रधान परिषद के प्रधान छज्जू राम व कुपवी की जनता की जनता ने कई समय से इस मांग विधायक बलबीर वर्मा के समक्ष रखी थी तथा विधायक ने कुपवी के लोगों की यह मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। वहीं अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कुपवी के लोगो की इस मांग को जायज ठहराते हुए हरी झंडी देदी है जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
विधायक बलवीर वर्मा ने बताया कि वो जब से क्षेत्र के विधायक बने है उसी वक्त से क्षेत्र में हर जगह को समान दृष्टि से देखा है। जहाँ के लिए जो ज्यादा आवश्यक था उन मामलों को चौपाल के हित मे लगा तार उठाते रहे जिसमें मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम और प्रदेश की सरकार का चौपाल के विकास के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |