चौपाल: मड़ावग में 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर दी जान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: मड़ावग में 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर दी जान।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 मई चौपाल:– उपमंडल की एप्पल बेल्ट मड़ावग में एक 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ावग के बागवान सुरेंद्र डोगरा के बागीचे में लेबर का काम कररहे नेपाली मूल के युवक ने फंदा लगाकर जान जान दे दी। मृतक की पहचान जंग बहादुर पुत्र राजू के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मड़ावग में अपने सास ससुर के साथ रह रहा था। युवक ने फंदा क्यों लगाया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, वही शव को पोस्टमार्टम के लिए चौपाल लाया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
