स्वास्थ्य विभाग घोटाले की हो सीबीआई जांच : भारद्वाज
😊 Please Share This News 😊
|
स्वास्थ्य विभाग घोटाले की हो सीबीआई जांच : भारद्वाज
दिनेश बावा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 मई करसोग (मण्डी): करणी सेना के किसान शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग में के घोटाले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग का 5 लाख के लेनदेन की ऑडियो सामने आई है। इस कोरोना जैसी महामारी के समय में भी अधिकारियों से लेकर नेताओं तक कई लोग अपनी कमाई करने में बुरी तरह से दिन-रात जुटे हैं इस घोटाले से यह बात स्पष्ट होती है। कि अगर इसकी निष्पक्ष जांच हो तो इस दौर में और बड़े घोटाले सामने नजर आएंगे ।सुरेश भारद्वाज ने कहा कि संपूर्ण विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है। दूसरी तरफ हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग के आल्हा अधिकारी घोटाले में पूरी तरह से मस्त हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो वह सीबीआई के उच्च अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई जानी चाहिए। हिमाचल प्रदेश सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से गिरती जा रही है। उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इसमें जब लोगों को अपनी जान बचाने मुश्किल हो गई है,
तो स्वास्थ्य विभाग के एक उच्च अधिकारी द्वारा ₹5 लाख की डील किए जाने से सरकार की पोल सरेआम खुलती जा रही है। इस सारे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए स्वास्थ्य विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के अधीन है। और फिर उसी विभाग के निदेशक घोटाले के आरोपों में घिरे पाए जाते हैं। सचिवालय में ही इससे पूर्व सैनिटाइजर घोटाला हुआ है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र जांच सीबीआई को नहीं सौंपी तो करणी सेना एक बड़े आंदोलन में उतर जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |