उत्तराखंड- चौपाल सिमा के पास मीनस में एक महिंद्रा स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत दो घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
उत्तराखंड- चौपाल सिमा के पास मीनस में एक महिंद्रा स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत दो घायल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 जून नेरवा: उत्तराखंड- चौपाल की सीमा के करीब मीनस से 2 किलोमीटर दूर एक स्कॉर्पियो कार नंबर DL12CA 7091 के लगभग 200 मीटर नीचे टोंस नदी में जा गिरी इस गाड़ी में 5 व्यक्ति सवार थे जिनमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया तथा उन्हें प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल विकासनगर उत्तराखंड भेजा गया है मृतकों में भैरू सिंह पुत्र रतीराम उम्र 36 वर्ष गांव बामला चकराता कीरत सिंह पुत्र नंदा सिंह 36 वर्ष व हीरा सिह पुत्र जोईया शामिल है जबकि घायलों में मुहूर्त सही पुत्र रतिया 48 वर्ष धर्म सिंह गांव भटनोल शिलाई हिमाचल प्रदेश शामिल है।
प्रशासन की ओर से संमालटा सुखदेव जीनाटात राoउo निoसाहीया जय लाल शर्मा राoउoनिoबुलहाड़ प्रभु सिंह राoनिoकवानू व ईश्वर दत्त शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाला व घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। यह गाड़ी गाड़ी टौस नदी में गिरी है जिसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |