पीटीए, अनुबंध शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष जयलाल जलपाईक ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का जताया आभार।
😊 Please Share This News 😊
|
पीटीए, अनुबंध शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष जयलाल जलपाईक ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का जताया आभार।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 जून चौपाल: जिला शिमला पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय लाल जलपाईक ने संघ की तरफ से 6500 पीटीए व अनुबंध शिक्षकों को प्रदेश सरकार द्वारा नियमित किए जाने के लिए संघ की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार प्रकट किया है।
मालूम हो कि पी. टी.ए. शिक्षक संघ पिछले 14 सालों से अपने नियमितीकरण के लिए रास्ता खोज रहे थे।
ज़िला पीटीए संघ के अध्यक्ष जयलाल जलपाइक ने कहा कि आखिर पीटीए शिक्षकों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं शिक्षा मंत्री हि. प्र. सुरेश भारद्वाज द्वारा 14 सालों के वनवास सेे छुटकारा प्राप्त हुआ। जिन्होंने 6500 शिक्षकों के परिवार के दर्द को समझा व सम्मान किया। जय लाल ने समस्त उच्च अधिकारियों का भी शुक्रिया अदा किया है।उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश पी. टी. ए.अनुबंध शिक्षक संघ के कर्मठ व जुझारू अध्यक्ष हरीश ठाकुर के कुशल नेतृत्व में ये एतिहासिक जीत मिली है।
जय लाल जलपाईक ने प्रधान पी. टी. ए. अनुबंध शिक्षक संघ एवं जिला शिमला के सभी ब्लाक प्रधानो व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों की ओर से प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित मुखिया और उनकी समस्त टीम का भी धन्यवाद किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |