सैंज घाटी में माता शतरूपी युवक मंडल द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
सैंज घाटी में माता शतरूपी युवक मंडल द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 21 सितंबर सैंज: कुल्लू माता शतरूपी युवक मंडल मैल के द्वारा वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई टीमों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया प्रथम विजेता टीम कलवारी युवक मंडल व द्वितीय स्थान मे गढ़सा युवक मंडल रहा इसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान शानघड व जिला कांग्रेस कमेटी के मेंबर लीलाधर चौहान रहे लीलाधर चौहान ने कहा की खेलों से युवाओं का ध्यान नशे से दूर रहें और स्वास्थ्य व दिमाग भी तरोताज़ा रहता है और साथ ही खेलों के माध्यम से कोरोना काल में 2 गज की दूरी और मास्क व बार-बार हाथ धोना का संदेश भी दिया। लीलाधर चौहान 18 साल की उम्र से ही राजनीति में जुड़े है और वह कांग्रेस पार्टी ओर पंचायती राज़ के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी और लोगों की सेवा की है यदि पलाइछ वार्ड अनारक्षित रहता है तो लीलाधर चौहान भी जिला परिषद में अपनी किस्मत आजमाएंगे लीलाधर चौहान कई समय से लोगों के बीच जाकर सबसे मिल रहे हैं और लोगों का भी उन्हें बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है इस मौके पर उनके साथ गाढ़ा पारली के कॉंग्रेस पार्टी सीनियर नेता नरोत्तम ठाकुर पूर्व प्रधान बुधराम पूर्व प्रधान लिखत राम पूर्व प्रधान कालूराम पूर्व प्रधान शानगढ़ तुलाराम प्रेम ठाकुर तेजा ठाकुर व कई लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |