सैंज घाटी के शन्शेर पंचायत में अटल विद्यालय के लिए भूमि चयन के लिए पहुंची शिक्षा विभाग की टीम।
😊 Please Share This News 😊
|
सैंज घाटी के शन्शेर पंचायत में अटल विद्यालय के लिए भूमि चयन के लिए पहुंची शिक्षा विभाग की टीम।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो सैंज कुल्लु; 24 सितंबर:शिक्षा के क्षेत्र में कुल्लू जिला के सैन्ज मे जल्द ही एक और ताज सजने वाला है केंद्र सरकार द्वारा तैयार अटल विद्यालय योजना के तहत जल्दी जिला कुल्लू की सैन्ज घाटी के शन्शेर पंचायत में अटल विद्यालय की स्थापना होने जा रही है जिसके लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की एक टीम भूमि का चयन व निरीक्षण करने के लिए साम्भा पहुंची इस संबंध में जानकारी देते हुए उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक सीताराम बंसल ने बताया की सैन्ज के जंगला बिहाली में 65 बीघा भूमि का चयन अटल विद्यालय के लिए किया गया है जिसके निरीक्षण के लिए उनके नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने बुधवार को इस स्थान का दौरा किया उन्होंने बताया कि अटल विद्यालय के लिए यह भूमि उपयुक्त है लेकिन अंतिम निर्णय सरकार व विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा लिया जाना है बंसल ने बताया कि अटल विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ही स्थापित होगा जिसमें छठी से जमा दो के बच्चों को शिक्षा मिलेगी फिलहाल टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण कर दिया गया है जिसकी रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को दी जाएगी इस टीम में उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक सीताराम बंसल के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी बंजार किरण कुमारी सहायक संजीव कुमार नरेंद्र कुमार एसडीपीओ प्रारंभिक शिक्षा असीम राणा डीपी आदर्श विद्यालय ढालपुर केंद्रीय मुख्य शिक्षक लारजी सब्जा नेगी आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |