चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में छाया सिहण स्कूल का राहुल ।
😊 Please Share This News 😊
|
चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में छाया सिहण स्कूल का राहुल ।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे संवाददाता न्यूली, कुल्लू:-
प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के कनिष्ठ ग्रामीण मैथमेटिक्स ओलंपियाड में मिडल स्कूल सिहण के राहुल ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । ऑनलाईन माध्यम से करवाए तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें जिला के सभी स्कूलों के विद्यार्थी खंड स्तर में भाग लेने के बाद जिला स्तर में भाग ले रहे हैं । ऊधर मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में बंजार खंड के मिडल स्कूल सिहण से राहुल ठाकुर द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल स्टॉफ ने खुशी जाहिर की । समिति के प्रधान अजवीर सिंह ने बताया कि यह गर्व की बात है कि कोरोनाकाल में घर में बैठकर भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का लाभ मिल रहा है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
