चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जोड़तोड़ में जुटे प्रत्याशी
😊 Please Share This News 😊
|
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जोड़तोड़ में जुटे प्रत्याशी।
प्रवीण नेगी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 जनवरी:-आज पंचायत चुनाव में नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि थी जिसमें बहुत सारे लोगों का जमघट देखने को मिला। उसमें चुनावी मैदान मे उतरे प्रधान और उपप्रधान वार्ड मेंबर उम्मीदवारों की काफी लंबी कतार लगी हुई थी l कुछ उम्मीदवार जोड़ तोड़ की राजनीति कर अपने पक्ष मे समीकरण बनाने मे लगेरहे। पंचायत के सभी कैंडिडेट अपने आप को बेहतर साबित करने मे लगे है l कुछ लोगों का कहना है कि पिछले पंचायत के दौरान उनके गाँव मे कुछ भी विकास कार्य नहीं हुआ है। उम्मीदवारों का कहना है कि वे अपनी पंचायत को शिखर की ओर ले कर जाना चाहते हैं चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े।
वहीं इस बार शिमला जिला के शमाथला पंचायत से क्रांतिकारी नेता काकू राम उप प्रधान पद के लिए चुनावी रण पर उतरे है, उनके पक्ष मे शमाथला पंचायत क्षेत्र मे एक लहर सी चली है l इनका मुख्य लक्ष्य गाँव मे शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, युवावों को स्वरोजगार व बेहतर कृषि कार्य को सुदृढ करना है l स्थानीय लोग उनसे गाँव की तरक्की पर पूर्ण आश्वस्त है l इन्हे क्षेत्र के लोग एक मृदुभाषी एवं युवाओं को सही मार्गदर्शन करने वाले व बुजुर्गों का सम्मान करने वाले के रूप से जानते है l इनके अंदर समाजसेवा की भावना कूट कूट कर भरी है l इनका कहना है कि यदि उन्हे समस्त ग्रामीण वोट देकर चुनते है तो वह शमातला पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त गाँव के विकास के लिए अथक प्रयास करेंगे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
