स्वास्थ्य खण्ड अर्की में मनाया गया कोविड 19 टीकाकरण महोत्सव।
😊 Please Share This News 😊
|
स्वास्थ्य खण्ड अर्की में मनाया गया कोविड 19 टीकाकरण महोत्सव।
कृष्ण रघुवंशी
अर्की,14 अप्रैल न्यूज़ टुडे हिमाचल– स्वास्थय खंड अर्की द्धारा 11 से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकारण महोत्सव मनाया गया ! इस अवसर पर माईकिंग द्धारा पूरे खंड में 45 वर्ष से उपर के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण हेतू प्रेरित किया गया ! जानकारी देते हुए स्वास्थ्या शिक्षक अश्विनी शर्मा ने बताया कि इससे प्रेरित होकर अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए आगे आए ! इस दौरान लोगो को कोराना टीके के बारे में जागरूक भी किया गया ! उन्हें बताया गया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है ! साथ ही लोगों को यह भी बतया गया कि कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार जैसे मास्क का सही ढंग से प्रयोग,हाथों को बार बोर धोना तथा दो गज की दूरी बनाए रखने जैसे उपाय कारगर होते हंै ! माईकिंग द्धारा लोगों को दूसरा टीका 6 से आठ सप्ताह के अंतराल पर लगाने को कहा गया ताकि पूरी तरह से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके ! इस दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि खांसी व बुखार होने पर तुरंत डाॅक्टर से जांच करवायें व जरूरत होने पर अपना कोविड-19 का सैंपल भी दें ! खुद भी इस घातक रोग के प्रति जागरूक व सजग रहें और अपने आस पड़ोस व अपने दायरे में आने वाले सभी लोगों को भी जागरूक करें ! तभी जाकर कोराना को समाप्त किया जा सकता है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |