एसडीएम चौपाल ने नगर पंचायत चौपाल व नेरवा के मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ।
😊 Please Share This News 😊
|
एसडीएम चौपाल ने नगर पंचायत चौपाल व नेरवा के मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 10 अगस्त चौपाल:
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) चौपाल चेत सिंह ने नगर पंचायत चौपाल के मनोनीत पार्षद गोविन्द शर्मा, रविन्द्र चंदेल तथा अरुण ठाकुर और नगर पंचायत नेरवा के वीरेंदर तंगड़ाइक, अमन सूद तथा नरेंदर शटाइक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर तहसीलदार व सचिव नगर पंचायत चौपाल उमेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, महामंत्री प्रताप शर्मा, महिला अध्यक्ष प्रेमलता बेस्टा, प्रधान ग्राम पंचायत ठाना कुलदीप मेहता, लायक राम शर्मा, गोपाल मेहता, मोहर सिंह बेस्टा, पार्षद दीपक चंदेल, विनोद कुमार और नीलम मधाईक भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |