कुड़डू में ट्रैक्स लुड़कि 10 की लोगो की मौत दो घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
कुड़डू में ट्रैक्स लुड़की,दस लोगो की मौत,दो गंभीर रुप से घायल।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो।
22 सितम्बर: जुब्बल के कुडडू के समीप ट्रैक्स गाडी के खाई में गिरने से दस लोगों की मौत की दुखद सूचना है। पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग जांगला उप तहसील के नंडला गांव के आस पास के बताए जा रहे हैं ।हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। एस डी एम रोहडू बी आर शरमा ने दुखद हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासान व पुलिस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |