महाविद्यालय अर्की में किया गया विद्यार्थी परिषद वर्ष 2021-22 नव कार्यकारणी का गठन।
😊 Please Share This News 😊
|
महाविद्यालय अर्की में किया गया विद्यार्थी परिषद वर्ष 2021-22 नव कार्यकारणी का गठन।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 दिसंबर अर्की:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अर्की इकाई की वर्ष 2021-22 की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अंकिता को इकाई अध्यक्ष एवं हर्षा को इकाई सचिव बनाया गया। अर्की इकाई की कार्यकारिणी गठन समारोह जिला संगठन मंत्री दूनी चौहान की अध्यक्षता में किया गया। तथा चुनाव अधिकारी पूर्व में रहे इकाई अध्यक्ष सुरुचि और साक्षी रहे। संगठन मंत्री ने संगठनात्मक जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से छात्र व राष्ट्रीय हित में कार्य करती आई है व छात्रों में राष्ट्रीय पुननिर्माण की भावना प्रवाहित करती आई है।
भूपेश , संयुक्ता,महिमा को उपाध्यक्ष, अदिति , ईशिका , मयंक को सह सचिव, सनी को इकाई सोशल मीडिया संयोजक एवं दिव्यांशी को इकाई सोशल मीडिया सह संयोजक, अलीशा को इकाई एस.एफ.एस संयोजक, अमित को इकाई एस.एफ.डी संयोजक, दीपाली को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक व सदस्य दिक्षा , सुकन्य आदि को दायित्वों से निर्वाहीत किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |